भूमि विवाद में हुई मारपीट, तेजाब फेंका

मारपीट में छह लोग जख्मी, दो पीएमसीएच रेफर हाजीपुर सदर/राजापाकर : राजापाकर थाना क्षेत्र के कुशवाहा चौक पर बुधवार को दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गयी. दोनों पक्षों के समर्थक एक-दूसरे पर पारंपरिक हथियार से प्रहार करने लगे. इसी क्रम में एक पक्ष के द्वारा तेजाब से हमला किया गया, जिससे एक व्यक्ति झुलस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 4:21 AM

मारपीट में छह लोग जख्मी, दो पीएमसीएच रेफर

हाजीपुर सदर/राजापाकर : राजापाकर थाना क्षेत्र के कुशवाहा चौक पर बुधवार को दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गयी. दोनों पक्षों के समर्थक एक-दूसरे पर पारंपरिक हथियार से प्रहार करने लगे. इसी क्रम में एक पक्ष के द्वारा तेजाब से हमला किया गया, जिससे एक व्यक्ति झुलस गया. इस घटना में दोनों पक्षों से छह लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों को राजापाकर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेजा गया. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
घायलों में कमल सिंह का पुत्र शिव चंद्र सिंह (38) ,सत्य नारायण सिंह का पुत्र रंजीत कुमार(16), जवाहर सिंह का पुत्र अशोक कुमार सिंह(35), राजकरण सिंह का पुत्र उमेश कुमार(28),रामनाथ गुप्ता का पुत्र अजीत कुमार(24) और रामनाथ गुप्ता गोविंदा (28) शामिल हैं. तेजाब से अशोक कुमार सिंह घायल हुए हैं.
जानकारी के अनुसार राजापाकर बाजार के कुशवाहा चौक स्थित गुप्ता स्वीट हाउस के दुकानदार रामनाथ गुप्ता और अशोक कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह के बीच पूर्व से जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवादित जमीन पर मकान बनाने को लेकर मारपीट की घटना हुई. एक पक्ष के रामनाथ गुप्ता का आरोप है कि बुधवार को अशोक कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ उनकी दुकान पर पहुंचे और मारपीट करने लगे.
बीच-बचाव करने आये उनके पुत्र मुरारी गुप्ता, गोविंदा और बबलू कुमार के साथ मारपीट की गयी. इस दौरान दुकान में रखे काउंटर ,टीवी ,फ्रीज व अन्य सामान को लाठी- डंडे से मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. परिजनों ने उनलोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर में भरती कराया. प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया. जहां स्थिति चिंताजनक देखते हुए उनलोगों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
उधर, दूसरे पक्ष से अशोक कुमार सिंह का आरोप है कि रामनाथ गुप्ता का पुत्र मुरारी गुप्ता ने उनसे डेढ़ लाख रुपये लिये थे.
इसके एवज में उसने पांच धुर जमीन का महदा दो साल पहले बनाया था. समय से पैसा नहीं मिलने के कारण मैंने उसे कई बार पैसा लौटाने को कहा था, लेकिन वह पैसा नहीं दे रहा था. इसी बीच उक्त जमीन पर रामनाथ गुप्ता जबरदस्ती मकान बना रहे थे. हम लोग रोकने गये, तो रामनाथ गुप्ता ने अपने बेटों के साथ मिलकर मेरे शरीर पर तेजाब फेंक कर घायल कर दिया. इसमें उमेश कुमार, शिवचंद्र सिंह, रंजीत साह सभी घायल हो गये.
क्या कहते हैं अधिकारी
भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. इस दौरान तेजाब से हमला किया गया है,जिसमें एक व्यक्ति झुलस गया है. मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से छह लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. घायलों का बयान आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
जंगो राम, थानाध्यक्ष, राजापाकर

Next Article

Exit mobile version