महुआ-ताजपुर मार्ग को किया जाम
पातेपुर ग्रामीण/पातेपुर : पातेपुर थाना क्षेत्र के महुआ-ताजपुर मार्ग को शराब कारोबारी में थाना में नाम जोड़े जाने पर आक्रोशित लोगों ने बरडीहा में कई घण्टों तक यातायात को अवरुद्ध कर दिया. शुक्रवार को पातेपुर पुलिस ने बरडीहा में छापेमारी कर 15 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया था. शराब बरडीहा के एक पुल से बरामद […]
पातेपुर ग्रामीण/पातेपुर : पातेपुर थाना क्षेत्र के महुआ-ताजपुर मार्ग को शराब कारोबारी में थाना में नाम जोड़े जाने पर आक्रोशित लोगों ने बरडीहा में कई घण्टों तक यातायात को अवरुद्ध कर दिया. शुक्रवार को पातेपुर पुलिस ने बरडीहा में छापेमारी कर 15 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया था. शराब बरडीहा के एक पुल से बरामद किया था. थाना में जमादार विजेंद्र प्रसाद सहनी के बयान पर गांव के राम उदेश राय को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
उसी के आक्रोश में ग्रामीणों ने बरडीहा में महुआ-ताजपुर मार्ग को ग्यारह बजे ही जाम कर दिया. समाचार लिखे जाने तक यातायात अवरुद्ध थी. लोगों का कहना था कि जब शराब पुल से बरामद हुआ, तो ग्रामीणों का नाम केस में बे वजह दिया गया है. जाम को लेकर लौंग रुट की बीएस एवं छोटी गाड़ी रास्ता बदल कर पातेपुर होकर जाते देखा गया. कोई प्रसासनिक पदाधिकारी जाम स्थल पर नही पहुंचे.