19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी की हत्या के आरोपित के घर की गयी कुर्की-जब्ती

लालगंज : लालगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के रिखर पंचायत की मुखिया देव बच्चन देवी के पुत्र धनंजय कुमार के हत्या मामले में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त सोनू सिंह के कांटी ग्राम स्थित घर की कुर्की जब्ती की. जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में घरेलू उपयोग के सामान जब्त कर थाना ले आयी. […]

लालगंज : लालगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के रिखर पंचायत की मुखिया देव बच्चन देवी के पुत्र धनंजय कुमार के हत्या मामले में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त सोनू सिंह के कांटी ग्राम स्थित घर की कुर्की जब्ती की. जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में घरेलू उपयोग के सामान जब्त कर थाना ले आयी. इस दरम्यान बारिश के बावजूद वहां देखने वालों की भारी भीड़ जमी रही, तो पुलिस बारिश की परवाह किये बिना अपने काम में लगी रही.

कुर्की कोर्ट द्वारा नियुक्त मजिस्ट्रेट सह अंचलाधिकारी लालगंज मुन्ना प्रसाद के नेतृत्व में किया गया. जिसमें लालगंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश, एसआइ रूपेश कुमार सिन्हा, एसआइ एस एन राम, एसआइ अशोक राय समेत लालगंज थाना की पुलिस, चौकीदार एवं हाजीपुर से आये दर्जन भर पुलिस बल शामिल थे. विदित हो कि 31 मई की रात 10 बजे के करीब थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव में बेखौफ अपराधियों ने रिखर पंचायत के वर्तमान मुखिया देव बच्चन देवी के पुत्र 45 वर्षीय धनंजय कुमार को तब गोली मार कर हत्या कर दी थी,
जब वह अपनी किराना दुकान बंद कर सामने सड़क से गुजर रहे बरात को जाते देख रहे थे. तब बरात में बजाय जा रहे पटाखों की आवाज का फायदा उठाते हुए अपराधियों ने धनंजय को गोली मार कर चलता बना था. जिसकी किसी को भनक तक नहीं लगी. हालांकि कुछ समय बाद किसी ने लालगंज थाना को फोन कर घटना की सूचना दी. तब पुलिस घटना स्थल से उठाकर धनंजय को तत्काल अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में मृतक के बड़े भाई नवल किशोर सिंह के बयान पर कांटी गांव निवासी सोनू सिंह पर नामजद एवं तीन चार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें