हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के बागमली मोहल्ला से घर के सामने खड़ी बाइक को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. इस संबंध में बागमली मोहल्ला निवासी दीपक कुमार ने बताया कि बुधवार को वह अपनी बाइक बीआर31ई/3475 को घर के सामने लगा कर घर में चले गये थे. वापस अाने पर देखा की बाइक गायब थी. जिसे किसी अज्ञात चारों ने चोरी कर ली. औद्योगिक थाना क्षेत्र के कुआरी बुजुर्ग के निकट खड़ी बाइक की चोरी अज्ञात चारों ने कर ली. समस्तीपुर जिले के धमौन निवासी सुभाष कुमार राय ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि मंगलवार को वह अपने भाई प्रभाष राय की बाइक बीआर33एल/1666 से हाजीपुर से घर जा रहे थे.
इसी दौरान कुआरी बुजुर्ग चौक के निकट बाइक लगा कर कुछ दूरी पर शौच करने लगे. वापस आने बाइक को किसी अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. भगवानुपर थाने के एनएच 77 स्थित घर के निकट खड़ी बाइक को चोरों ने चोरी कर ली. इस संबंध में पटना जिला के रूकनपुर निवासी राजीव कुमार ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि वह एनएच 77 स्थित राजनाथ सिंह एजेंसी पटना के निकट अपनी बाइक बीआर01सीटी/9335 को मकान के सामने खड़ा किया था. कुछ देर बाद देखने पर बाइक गायब थी. उक्त मामले में संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.