पोखरा मोहल्ला में एक घर से लाख रुपये के जेवरात की चोरी
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के पोखरा मोहल्ले में अज्ञात चोरों ने बीते शुक्रवार की देर रात एक घर से एक लाख के जेवरातों की चोरी कर ली. सुबह घरवालों की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने घटना की जानकारी पीड़ित परिवार के सदस्यों से ली. इस संबंध में उक्त मोहल्ला निवासी मो.सुल्तान […]
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के पोखरा मोहल्ले में अज्ञात चोरों ने बीते शुक्रवार की देर रात एक घर से एक लाख के जेवरातों की चोरी कर ली. सुबह घरवालों की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने घटना की जानकारी पीड़ित परिवार के सदस्यों से ली. इस संबंध में उक्त मोहल्ला निवासी मो.सुल्तान ने नगर थाने में शनिवार को चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि शुक्रवार की रात मो.सुल्तान,उनके पुत्र मो.फरियाद एवं उनकी पत्नी सभी अपने निजी मकान में सोएये हुए थे.देर रात दूसरे फ्लोर पर चढ़कर चोरों ने एक कमरे में अलमारी में रखे करीब एक लाख के जेवरात चुरा लिए. जेवरातों के चोरी हो जाने की जानकारी घरवालों को सुबह में मिली, घर से जेवरातों की चोरी हो जाने की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस उक्त मोहल्ले में पहुंची और घटना की पूरी जानकारी पीड़ित परिजनों से ली.पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.