स्कूली बच्चों ने दिया बीडीओ को अल्टीमेटम

बिदुपुर : प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, दाउदनगर चकगढो के दर्जनों स्कूली छात्र-छात्राओं को अबतक पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि नहीं मिलने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को दो दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है. इस बाबत विद्यालय के राजू कुमार, पुनाल कुमार, बॉबी कुमार, अभिनव कुमार, सनी कुमार, प्रियांशु कुमार समेत दस छात्र एवं चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 6:36 AM

बिदुपुर : प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, दाउदनगर चकगढो के दर्जनों स्कूली छात्र-छात्राओं को अबतक पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि नहीं मिलने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को दो दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है. इस बाबत विद्यालय के राजू कुमार, पुनाल कुमार, बॉबी कुमार, अभिनव कुमार, सनी कुमार, प्रियांशु कुमार समेत दस छात्र एवं चार छात्राओं ने संयुक्त हस्ताक्षर कर बीडीओ को एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में छात्राओं ने आरोप लगाया है कि अबतक पोशाक एवं छात्रवृति की राशि नहीं मिली है. प्रधानाध्यापक द्वारा पूछने पर बताया गया कि विद्यालय से चेक काटकर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, रामदौली को दे दिया गया है.

लेकिन पता नहीं बैंक अबतक क्यों नही छात्रों के खाते में रूपये भेज रही है. इधर छात्रों ने आरोप लगाया कि दौड़ते-दौड़ते थक गए, लेकिन अब तक खाते में पैसा नहीं गया है. इन छात्रों ने चेतावनी देते हुए आवेदन में कहा है कि अगर दो दिनों के अंदर सभी छात्र-छात्राओं का पोशाक एवं छात्रवृति की उनके खाते में नहीं गया, तो बाध्य होकर छात्र सड़क पर उतरेंगे. बीडीओ दुनिया लाल यादव ने कहा कि प्रधानाध्यापक को मामले से अवगत कराया गया है. जल्द ही राशि छात्रों के खाते में भेज दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version