profilePicture

दो दिनों तक सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन रहेगा बंद

हाजीपुर : दो दिनों से हो रही बारिश में बच्चों की सुरक्षा का ख्याल करते हुए जिला प्रशासन ने दो दिनों के लिए वैसे सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य दो दिनों तक बंद रखने के निर्देश दिया है, जिन स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक की पढ़ाई होती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 6:38 AM

हाजीपुर : दो दिनों से हो रही बारिश में बच्चों की सुरक्षा का ख्याल करते हुए जिला प्रशासन ने दो दिनों के लिए वैसे सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य दो दिनों तक बंद रखने के निर्देश दिया है, जिन स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक की पढ़ाई होती है. स्कूल खूले रहेंगे,लेकिन स्कूलों में पठन-पाठन बंद रहेगा.डीएम ने आदेश को जारी करते हुए कहा कि लगातार हो रही वर्षा से चारो ओर पानी ही पानी जमा होने लगा है. इस आदेश के तहत 11 एवं 12 जुलाई को संबंधित स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य नहीं होगा.

बच्चों को संक्रमण के खतरों के अलावा अन्य खतरों का सामना भी करना पड़ सकता है. इसी लिहाज से डीएम ने दो दिनों तक स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य बंद रखने का निर्देश दिया है. इधर इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी संगीता देवी ने भी सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों,प्रधानाध्यापकों एवं अन्य पदाधिकारियों को पत्र लिखकर जिला प्रशासन के उक्त आदेश से अवगत करा दिया है.

Next Article

Exit mobile version