वारदात. अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
साइबर कैफे से लाखों की चोरी
वारदात. अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज सोमवार की देर रात में हुई घटना हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित एक साइबर की दुकान का ताला काट कर इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी कर ली गयी. घटना सोमवार की देर रात में हुई. इस संबंध में साइबर के संचालक मोहित कुमार प्रिंस ने […]
सोमवार की देर रात में हुई घटना
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित एक साइबर की दुकान का ताला काट कर इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी कर ली गयी. घटना सोमवार की देर रात में हुई. इस संबंध में साइबर के संचालक मोहित कुमार प्रिंस ने नगर थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में अज्ञात चोरों के खिलाफ दुकान का ताला काट कर लैपटॉप,डिजिटल कैमरा, मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक समान तथा सात हजार रुपये नकद चुरा लिए जाने का आरोप लगाया गया है.
जानकारी के अनुसार नारायण साइबर का संचालक व नगर थाने के मसजिद चौक निवासी मोहित कुमार प्रिंस सोमवार को देर शाम 8.30 बजे अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर चला गया था. प्रिंस का एक कर्मचारी प्रतिदिन रात में उक्त दुकान में सोया करता था. मंगलवार की सुबह 6.30 बजे जब कर्मचारी दुकान खोलने आया तो पाया कि दुकान का ताला कटा हुआ था. दुकान के रैक पर रखे गये सभी समान इधर-उधर बिखरे पड़े हुए थे. बिखरे पड़े सामान का निरीक्षण किया तो पाया कि लैपटॉप, कैमरा और मोबाइल गायब है. गल्ला में बिक्री के रखे गये सात हजार रुपये भी गायब थे. इध में आसपास के लोगों से पूछताछ की.
सीसीटीवी कैमरे से खुलेगा चोरी का राज : कचहरी रोड स्थित साइबर दुकान में सोमवार की देर रात हुई चोरी की घटना का राज सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज से खुलेगा. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की तसवीर कैद हो गयी है. साइबर के संचालक प्रिंस ने सीसीटीवी का फुटेज नगर पुलिस को उपलब्ध कराया है. फुटेज में चोरी करते चोर की करतूत कैद हो गयी है. फुटेज में चोरी की घटना का समय 1.44 बजे के आसपास दिखाया गया है. दुकान के अंदर एक युवक काउंटर को खोल कर खंगाल रहा है.
क्या कहते है पुलिस पदाधिकारी
कचहरी रोड स्थित साइबर दुकान में चोरी हुई है. संचालक द्वारा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज उपलब्ध कराया गया है. फुटेज में कैद चोर की तसवीर को खंगाला जा रहा है. पुलिस गिरोह को चिह्नित कर लिया है. चोरी गये सामान की बरामदगी और गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
सुनील कुमार, इंस्पेक्टर, नगर थाना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement