वैशाली : राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके बेटे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के मामले को लेकर सीबीआई की छापेमारी का विरोध शुरू हो गया है. लालू परिवार पर बेनामी संपत्ति को लेकर दर्ज हुए मुकदमे को वापस लेने और तेजस्वी यादव के ऊपर दर्ज प्राथमिकी को वापस लेने की मांग को लेकर लोग उग्र हो उठे हैं. जानकारी के मुताबिक हजारों की संख्या में लोगों ने आज मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर परिचालन बाधित कर दिया है. हाजीपुर संवाददाता के मुताबिक चक सिकंदरपुर स्टेशन के पास आक्रोशित लोगों ने पैसेंजर ट्रेन को रोक कर विरोध प्रर्दशन शुरू कर दिया है.
प्रदर्शन में शामिल लोगों की मांग है कि लालू को भ्रष्टाचार के आरोप से बरी किया जाये और उनके ऊपर चलाये जा रहे मुकदमे को वापस लिया जाये. स्थानीय लोगों ने ट्रैक को जाम कर दिया है, जिससे आवागमन पूरी तरह प्रभावित है. लोग तेजस्वी और लालू के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं और तेजस्वी पर दर्ज एफआइआर को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. स्थानीय रेल अधिकारियों ने इसकी सूचना सोनपुर मंडल और संबंधित पदाधिकारियों को दे दी है. बताया जा रहा है कि विरोध प्रदर्शन करने वाले लोग कृष्णा सेना के बताये जा रहे हैं और उन्होंने सुबह से ट्रेन का परिचालन बाधित कर दिया है.
यह भी पढ़ें-
BIHAR POLITICS : बड़ा सवाल, 27 अगस्त को रैली होगी या नहीं, कौन बनेगा डिप्टी सीएम ?