दोषी प्रबंधकों पर प्राथमिकी दर्ज करने का दिया आदेश

कार्रवाई. पीड़ितों के खातों में राशि नहीं भेजने का मामला जिलाधिकारी ने आंतरिक संसाधन की बैठक में दिये निर्देश नयी सैरातों की सूची नहीं देने पर सभी सीओ का वेतन बंद करने का आदेश हाजीपुर : जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत की राशि पीड़ितों के खातों में नहीं भेजे जाने को लेकर दोषी बैंक प्रबंधकों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2017 4:17 AM

कार्रवाई. पीड़ितों के खातों में राशि नहीं भेजने का मामला

जिलाधिकारी ने आंतरिक संसाधन की बैठक में दिये निर्देश
नयी सैरातों की सूची नहीं देने पर सभी सीओ का वेतन बंद करने का आदेश
हाजीपुर : जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत की राशि पीड़ितों के खातों में नहीं भेजे जाने को लेकर दोषी बैंक प्रबंधकों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. मालूम हो कि महनार प्रखंड क्षेत्र के बाढ़पीड़ितों के लिए दी जाने वाली सहायता राशि सरकार द्वारा विभिन्न बैंकों को भेज दिये जाने के बाद भी उक्त राशि लाभुकों के बैंक खातों पर स्थानांतरित नहीं की जा सकी. महनार सीओ को वैसे सभी दोषी बैंक प्रबंधकों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश डीएम रचना पाटील ने गुरुवार को आंतरिक संसाधन की बैठक में दिया.
इस संबंध में महनार सीओ ने डीएम को जानकारी दी कि बैंक प्रबंधकों से मामले में पत्राचार किये जाने के बाद भी कोई जानकारी उन्हें नहीं दी गयी.वहीं लगान की वसूली की धीमी गति को लेकर भी गोरौल सीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया. पिछली बैठक के दौरान नयी सैरातों की मांगी गयी सूची उपलब्ध नहीं कराने को लेकर सभी अंचलाधिकारियों के वेतन बंद करने के आदेश भी दिये.
सड़कों पर वाहन खड़े करने वालों पर होगा जुर्माना
नगर की सड़कों पर वाहन खड़े करने वाले लोगों से जुर्माना वसूलने के आदेश दिये गये हैं. इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी,सदर एसडीओ एवं नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को एक टीम गठित करने को कहा गया. टीम सड़कों पर वाहन खड़े करने वालों पर कार्रवाई करेगी और उनसे जुर्माना भी वसूलेगी.उधर, जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा स्वयं के हस्ताक्षर से प्रतिवेदन नहीं भेजे जाने को लेकर स्पष्टीकरण की मांग की गयी.
मापतौल पदाधिकारी को भी दिये सख्त निर्देश
गुरुवार की बैठक में डीएम रचना पाटील ने मापतौल पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की और उनसे पूछा कि वे क्षेत्र में भ्रमण कर नियमित रूप से जांच की कार्रवाई क्यों नही करते? साथ ही मापतौल पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी को संयुक्त टीम बनाकर नियमित जांच करने और नियमित
उसका प्रतिवेदन समर्पित करते रहने के निर्देश दिये.

Next Article

Exit mobile version