फर्जीवाड़ा करते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

हाजीपुर : एक निजी संस्था के नाम का सहारा लेकर उसी संस्था के एक कर्मी व उसके एक साथी के द्वारा फर्जीवाड़ा करने के आरोप में नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर नगर के अदलबाड़ी मोहल्ले से गिरफ्तार कर लिया. दोनों युवक निजी संस्था के नाम पर करीब तीन महीने से ठगी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 12:12 PM
हाजीपुर : एक निजी संस्था के नाम का सहारा लेकर उसी संस्था के एक कर्मी व उसके एक साथी के द्वारा फर्जीवाड़ा करने के आरोप में नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर नगर के अदलबाड़ी मोहल्ले से गिरफ्तार कर लिया. दोनों युवक निजी संस्था के नाम पर करीब तीन महीने से ठगी का कारोबार चला रहे थे.संस्था हिमायत ऑल रिलिजन फाउंडेशन(उपहार इंडिया) के सचिव मो.रेहान की शिकायत पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार सचिव से किसी युवक ने वेबसाइट से निकाले गये नंबर पर फोन कर पूछा था कि उनकी संस्था कोई नौकरी देने वाले स्कीम पर काम कर रही है.उक्त युवक के पूछे जाने पर सचिव ने उसे बताया था कि उनकी संस्था ऐसा कोई काम नहीं कर रही है.
संस्था के मुजफ्फरपुर स्थित प्रधान शाखा के सचिव ने जब अपने एक कर्मी को इसकी जांच करने भेजा तो आरोप सही पाया गया.सचिव ने बीते गुरुवार को ही नगर थाने से इसकी शिकायत की.लेकिन पुलिस ने उनसे कहा कि फर्जीवाड़ा कर रहे दोनों युवकों को रंगे हाथ पकड़ा जायेगा. इसी कड़ी में शुक्रवार को अदलबाड़ी मोहल्ला स्थित संस्था के कर्मी मो.अनवर के घर पर छापेमारी की गयी और पुलिस ने वहां से सैंकड़ों फार्म,लैपटॉप एवं प्रिंटर आदि बरामद किया.मालूम हो कि प्रधान शाखा के सचिव ने ही अनवर को हाजीपुर में संस्था के एक अभियान की देखरेख के लिए नियुक्त किया था.
अनवर ने अपनी नियुक्ति के बाद अपने एक साथी मो.शदाकत को बिना सचिव को जानकारी दिये संस्था से जोड़ लिया और दोनों मिल कर नौकरी देने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने लगे.

Next Article

Exit mobile version