हाजीपुर में भूमि विवाद में वकील की पीट कर हत्या

हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी में शनिवार की सुबह नगर के चर्चित अधिवक्ता की पीट कर हत्या कर दी गयी. मृतक राजीव कुमार शर्मा बेलकुंडा धर्मपुर गांव के रहनेवाले थे और हाजीपुर की शाही कॉलोनी में किराये के मकान में रहते थे. घटना से आक्रोशित वकीलों ने कलेक्ट्रेट गेट के समीप आगजनी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2017 2:11 AM

हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी में शनिवार की सुबह नगर के चर्चित अधिवक्ता की पीट कर हत्या कर दी गयी. मृतक राजीव कुमार शर्मा बेलकुंडा धर्मपुर गांव के रहनेवाले थे और हाजीपुर की शाही कॉलोनी में किराये के मकान में रहते थे. घटना से आक्रोशित वकीलों ने कलेक्ट्रेट गेट के समीप आगजनी कर आवागमन ठप कर दिया. वे हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

राजीव कुमार शर्मा शनिवार की सुबह करीब आठ बजे अपने पड़ोसी अधिवक्ता संजय कुमार के साथ दिग्घी स्थित अपनी जमीन को देखने गये थे. उक्त जमीन को लेकर प्रोपर्टी डीलर जयप्रकाश राय से उनका विवाद चल रहा था. इसी बीच प्रोपर्टी डीलर अपने गुर्गों के साथ वहां पहुंचा. किसी बात को लेकर दोनों में नोक-झोंक हुई,
तो प्रोपर्टी डीलर के गुर्गों ने राजीव शर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया. इस क्रम में उनके साथी वकील संजय कुमार के साथ भी मारपीट की गयी. गंभीर रूप से घायल राजीव और संजय को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल राजीव कुमार शर्मा को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पीएमसीएच जाने के दौरान रास्ते
हाजीपुर में भूमि
में ही उनकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजन शव को लेकर हाजीपुर पहुंच गये. शव के पहुंचते ही व्यवहार न्यायालय में कार्यरत वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा और आक्रोशित वकील सड़क पर उतर गये.
आक्रोशित वकीलों ने आगजनी कर सड़क पर लगाया जाम

Next Article

Exit mobile version