हाजीपुर : शनिवार की सुबह दबंगों की पिटाई के बाद इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाने के क्रम में अधिवक्ता राजीव कुमार शर्मा की मौत के बाद आक्रोशित अधिवक्ताओं सहित अन्य लोगों का आक्रोश फूट पड़ा.आक्रोशित लोगों ने नगर के गांधी चौक एवं गेट के समीप सड़क पर आगजनी कर सड़क को घंटों जाम रखा.लोग सड़क पर बैठकर हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इस बीच रामाशीष चौक से कोनहारा घाट जाने वाली सड़क पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी. राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.वाहन चालकों को नगर की विभिन्न सड़कों की ओर जाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी.
Advertisement
अधिवक्ता की हत्या के बाद आक्रोश, सड़क जाम
हाजीपुर : शनिवार की सुबह दबंगों की पिटाई के बाद इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाने के क्रम में अधिवक्ता राजीव कुमार शर्मा की मौत के बाद आक्रोशित अधिवक्ताओं सहित अन्य लोगों का आक्रोश फूट पड़ा.आक्रोशित लोगों ने नगर के गांधी चौक एवं गेट के समीप सड़क पर आगजनी कर सड़क को घंटों जाम रखा.लोग […]
मालूम हो कि अधिवक्ता देवचंद कॉलेज के पीछे अपनी दिग्घी पश्चिमी स्थित एक जमीन देखने गये थे. अधिवक्ता श्री शर्मा के साथ चार लोग और भी थे. जिसमें उनका छोटा भाई राहुल,रजिस्ट्री कार्यालय का एक कर्मी,संजय कुमार के अलावा एक व्यक्ति और भी था. इस संबंध में मृतक श्री शर्मा के भाई राहुल के बयान पर 11 नामजद व आठ अज्ञात लोगों पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है.
सूचना मिलने पर फौरन पहुंची पुलिस : घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि शनिवार की सुबह अधिवक्ता सहित सभी श्री शर्मा की एक जमीन देखने पहुंचे थे. इसी बीच प्रोपर्टी डीलर व उसके गुर्गें वहां पहुंचे और सबों पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले के बाद सभी आनन-फानन में अपनी जान बचाने के लिए अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे थे.घटनास्थल से अपनी जान बचा कर भागे राहुल और दो अन्य लोगों सदर थाने पर पहुंच कर सदर थानाध्यक्ष को मामले की विस्तार से जानकारी दी.सदर पुलिस मामले की गंभीरता को देख राहुल व अन्य लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंची.वहां श्री शर्मा की खोजबीन की गयी.खोजबीन के दौरान रेलवे ट्रैक के समीप अधिवक्ता खून से लथपथ बेहोश पड़े थे.आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया.प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने अधिवक्ता राजीव की गंभीर हालत को देखते हुए पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया. पीएमसीएच ले जाने के क्रम में अधिवक्ता की मौत हो गयी.
शनिवार को अधिवक्ता राजीव सहित सभी एक जमीन देखने पहुंचे थे.भूमि विवाद की रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है.इस मामले में मृतक के भाई के बयान पर 11 नामजद व आठ अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कार्रवाई करते हुए दो महिला एवं एक युवती को पुलिस ने हिरासत में लिया है,उनसे पूछताछ की जा रही है.
चितरंजन ठाकुर,सदर थानाध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement