जीप होती तो समय पर पहुंच जाते अस्पताल

हाजीपुर : घटना के बाद अगर सदर पुलिस के पास जीप उपलब्ध होती तो रेलवे ट्रैक के समीप बेहोश पड़े अधिवक्ता को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सकता था. मौके पर सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मजबूरी बतलाते हुए कहा कि पुलिस जिप अभी उपलब्ध नहीं है,बेहोश अधिवक्ता को हमलोग अस्पताल कैसे पहुंचाएं. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2017 6:18 AM

हाजीपुर : घटना के बाद अगर सदर पुलिस के पास जीप उपलब्ध होती तो रेलवे ट्रैक के समीप बेहोश पड़े अधिवक्ता को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सकता था.

मौके पर सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मजबूरी बतलाते हुए कहा कि पुलिस
जिप अभी उपलब्ध नहीं है,बेहोश अधिवक्ता को हमलोग अस्पताल कैसे पहुंचाएं. इसके बाद फौरन अनिल कुमार ने चार बाइकों की व्यवस्था की और पुलिस
को बाइक से चलने को कहा. तब तक डेढ़ घंटा समय बीत चुका था. अगर समय पर पुलिस के पास वाहन उपलब्ध हो गया होता तो अधिवक्ता की जान बच सकती थी. मृतक के पिता ने यह भी बताया कि हत्यारों से अधिवक्ता की कोई दुश्मनी भी नहीं थी.
संबंधित जमीन में से आरोपितों को नहीं मिलने को लेकर रंजिश में हत्या की गयी .

Next Article

Exit mobile version