20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजीव के समर्थन में एकजुट हुए वकील

अधिवक्ता हत्याकांड. हत्या के आरोपितों का केस नहीं लड़ने का फैसला हाजीपुर : बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने जिले के सभी वकीलों से अनुरोध किया है कि वे युवा अधिवक्ता राजीव कुमार शर्मा की हत्या में शामिल अपराधियों की वकालत कोर्ट में नहीं लड़ेंगे . इसे लेकर रविवार को व्यवहार न्यायालय […]

अधिवक्ता हत्याकांड. हत्या के आरोपितों का केस नहीं लड़ने का फैसला

हाजीपुर : बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने जिले के सभी वकीलों से अनुरोध किया है कि वे युवा अधिवक्ता राजीव कुमार शर्मा की हत्या में शामिल अपराधियों की वकालत कोर्ट में नहीं लड़ेंगे . इसे लेकर रविवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में समिति की एक आपात बैठक समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन अधिवक्ता संघर्ष मोरचा के संयोजक अमरजीत कुमार ने किया. अध्यक्षता करते हुए समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने मौजूद अधिवक्ताओं से कहा कि युवा अधिवक्ता की हत्या काफी निर्ममता पूर्वक की गयी है. घटना के प्रति आक्रोश दिखाते हुए उन्होंने कहा कि दूसरी अदालतों से आकर भी अपराधियों की वकालत करने वाले अधिवक्ताओं का यहां विरोध किया जायेगा.
डीएसपी से मिला अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल : हत्या के इस मामले में एसपी के निर्देश पर गठित टीम के नेतृत्वकर्ता सह डीएसपी अजय कुमार के आवास स्थित कार्यालय पर रविवार को अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल पहुंचा और डीएसपी से हत्या में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. डीएसपी ने भी प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को आश्वासन दिया कि वे इस मामले में हर संभव कार्रवाई करेंगे और संभव है कि शीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया जायेगा.
और इस मामले में स्पीडी ट्रायल के जरिये अपराधियों को सजा दिलाने की बात कहीं. सोमवार को अधिवक्ताओं की ओर से सभा कर मृतक राजीव को श्रद्धांजलि दी जायेगी और हत्या के इस मामले में अधिवक्ताओं की रणनीति क्या होगी, इस पर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श भी होगा.
क्या कहते है प्रदेश अध्यक्ष
मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजे दिये जायें एवं परिजनों में से एक जो नौकरी करने की शर्त के तहत आता हो, उसे अविलंब नौकरी दी जाये.
शिव कुमार यादव, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें