रंगदारी नहीं देने पर चालक को पीटा
बिदुपुर : थाने के बिदुपुर डीह ग्राम में गत बुधवार की देर शाम को टेंपों लेकर घर लौट रहे चालक को दस हजार रुपये रंगदारी नहीं देने पर मारपीट कर जख्मी कर पांच हजार रुपये नकद एवं गले से सोने का बजरंग बली छीन लिया. इस संबंध में जख्मी टेंपों चालक ने पांच व्यक्ति के […]
बिदुपुर : थाने के बिदुपुर डीह ग्राम में गत बुधवार की देर शाम को टेंपों लेकर घर लौट रहे चालक को दस हजार रुपये रंगदारी नहीं देने पर मारपीट कर जख्मी कर पांच हजार रुपये नकद एवं गले से सोने का बजरंग बली छीन लिया. इस संबंध में जख्मी टेंपों चालक ने पांच व्यक्ति के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में टेंपों चालक श्रीकांत कुमार पिता लालदीप राय ने आरोप लगाया है कि वे टेंपों लेकर गत बुधवार की शाम घर लौट रहा था कि कुछ दूरी पर रास्ते पर एक ट्रक जिनका नंबर एचआर 38ए7702 रोड पर लगा हुआ था.
जब हटाने को कहे, तो ट्रक चालक अमित कुमार दस हजार रुपये रंगदारी की मांग की. उसके बाद सभी आरोपित मिल कर मारपीट कर जख्मी कर पांच हजार नकद सहित गले से सोने का बजरंग बली छीन लिया. इस मामले में अमित कुमार, दीपक कुमार, विंदा राय, भुनेश्वर राय, राजीव कुमार को आरोपित किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.