हाजीपुर सदर. नगर के वार्ड नंबर दो में स्थानीय हथसारगंज स्थित राजकीय मध्य विद्यालय का नगर परिषद की सभापति के द्वारा गुरुवार को औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सभापति को स्कूल में कई सुविधाओं का अभाव दिखा. नगर परिषद की सभापति संगीता कुमारी ने बताया कि औचक निरीक्षण के समय स्कूल के समन्वयक अंजनी कुमार सिंह भी मौजूद रहे. साथ साथ स्कूल की प्रभारी प्राचार्या सविता कुमारी एवं सभी शिक्षक मौजूद रहे.
सभापति ने निरीक्षण के दौरान पाया कि स्कूल में पेय जल की व्यवस्था को लेकर काफी असुविधा है. शौचालयों की कमी की समस्या से भी स्कूल जुझ रहा है. स्कूल परिसर में चहारदीवारी का निर्माण नहीं होने, , विद्यालय कैंपस में गढ्ढे होने, कमरों में बिजली की व्यवस्था नहीं होने आदि को लेकर काफी नाराजगी जतायी.