कवायद बीज उत्पादक किसानों की बैठक में नये संघ के गठन का निर्णय
Advertisement
सीएम से मिलेंगे बीज उत्पादक किसान
कवायद बीज उत्पादक किसानों की बैठक में नये संघ के गठन का निर्णय हाजीपुर : सीड लाइसेंस एवं अन्य मुद्दों को लेकर बीज उत्पादक किसानों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री एवं विभाग के प्रधान सचिव से मिल कर अपनी फरियाद सुनायेगा. बीज उत्पादक किसानों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. नगर के चकवारा मुहल्ले […]
हाजीपुर : सीड लाइसेंस एवं अन्य मुद्दों को लेकर बीज उत्पादक किसानों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री एवं विभाग के प्रधान सचिव से मिल कर अपनी फरियाद सुनायेगा. बीज उत्पादक किसानों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. नगर के चकवारा मुहल्ले में नगर पार्षद सुरेंद्र सिंह के आवासीय परिसर में रविवार को बैठक हुई. बैठक में बिहार राज्य सब्जी-बीज उत्पादक एवं विक्रेता संघ के नाम से संगठन बनाने का निर्णय लिया गया.
बैठक में कहा गया कि संघ का मुख्य उद्देश्य बीज उत्पादक व्यवसायियों को एकजुट करना और उन्हें बीज अधिनियम कानून के बारे में प्रशिक्षित करना है. बैठक में संघ का संविधान तैयार कर बीज उत्पादकों का रजिस्ट्रेशन कराने का निर्णय लिया गया. मौके पर संजीव कुमार, रूपेश कुमार, अरुण कुमार, अनिल कुमार, इंद्रजीत कुमार, राजीव कुमार, द्वारिका सिंह, दिनेश चौहान, मुखलाल सिंह, रतन चौहान, अजय कुमार, राकेश कुमार, सोनू समेत अन्य बीज उत्पादक किसान उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement