12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचार में सात निष्कासित

टीइटी. दो परीक्षार्थी पुलिस को चकमा देकर भागे हाजीपुर : रविवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा जिले के सभी नौ परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी. जिले के आरएन कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर कदाचार करते सात परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. डीएम द्वारा निष्कासित सातों परीक्षार्थियों […]

टीइटी. दो परीक्षार्थी पुलिस को चकमा देकर भागे

हाजीपुर : रविवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा जिले के सभी नौ परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी. जिले के आरएन कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर कदाचार करते सात परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. डीएम द्वारा निष्कासित सातों परीक्षार्थियों को केंद्राधीक्षक ने केंद्र पर तैनात पुलिस के हवाले कर दिया.
हeलांकि दो परीक्षार्थी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गये. जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में बनाये गये सभी नौ परीक्षा केंद्रों पर 6755 परीक्षार्थियों की परीक्षा होनी थी जिसमें 426 परीक्षार्थी विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा में शामिल नहीं हुए. पहली पाली में 1626 परीक्षार्थियों की जगह 1503 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, वहीं दूसरी पाली में 5129 परीक्षार्थियों की जगह 4826 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.
भागने वाले दो परीक्षार्थियों पर होगी प्राथमिकी : स्थानीय आरएन कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र से सात परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में पकड़ा गया था, उनमें से दो परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. जबकि पांच परीक्षार्थियों को पुलिस गिरफ्तार कर थाने पर ले आयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार परीक्षार्थियों से जुर्माना की राशि वसूल किये जाने के बाद उन पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. जबकि परीक्षा केंद्र से पुलिस को चकमा देकर भागने वाले दो परीक्षार्थियों अमन और आलोक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
बने थे नौ परीक्षा केंद्र
जिले में बनाये गये सभी नौ परीक्षा केंद्र सदर अनुमंडल क्षेत्र में ही बनाये गये थे. जिले में बनाये गये सभी नौ परीक्षा केंद्रों में स्थानीय वैशाली महिला कॉलेज,एसएस गर्ल्स हाइस्कूल,टाउन हाइस्कूल,जीए इंटर स्कूल,जमुनीलाल कॉलेज,आरएन कॉलेज,देवचंद कॉलेज,राय वीरेंद्र सिंह कॉलेज कुतुबपुर कोठी एवं एसएम इंटर कॉलेज हाजीपुर शामिल हैं.
बने थे नौ परीक्षा केंद्र
जिले में बनाये गये सभी नौ परीक्षा केंद्र सदर अनुमंडल क्षेत्र में ही बनाये गये थे. जिले में बनाये गये सभी नौ परीक्षा केंद्रों में स्थानीय वैशाली महिला कॉलेज,एसएस गर्ल्स हाइस्कूल,टाउन हाइस्कूल,जीए इंटर स्कूल,जमुनीलाल कॉलेज,आरएन कॉलेज,देवचंद कॉलेज,राय वीरेंद्र सिंह कॉलेज कुतुबपुर कोठी एवं एसएम इंटर कॉलेज हाजीपुर शामिल हैं.
क्या कहते है परीक्षार्थी
परीक्षा केंद्र पर प्रशासन की ओर से गंभीर निगरानी की जा रही थी, काफी बेहतर माहौल में टीइटी परीक्षा ली जा रही थी.
नीलम कुमारी, परीक्षार्थी बेदौलिया जंदाहा,
परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी हो रही थी, केंद्र पर पुलिस बल की तैनाती भी की गयी थी
मुसैदा जहां, परीक्षार्थी अनवरपुर
क्या कहते है पदाधिकारी
जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर टीइटी परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. केंद्रों पर विशेष निगरानी की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गयी थी. परीक्षार्थियों की सुविधा का सभी केंद्रों पर खास ख्याल रखते हुए परीक्षा ली गयी. कदाचार के आरोप में सात परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया.
राजेंद्र सिंह, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा, वैशाली
जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी में ली गयी टीइटी परीक्षा
पूर्व की परीक्षाओं के दौरान बदनामी का दर्द झेल चुके जिला प्रशासन के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा को विवाद रहित व कदाचारमुक्त संचालन कराना किसी चुनौती से कम नहीं था. जिला प्रशासन ने उक्त परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर रखा था. इसकी झलक रविवार को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर देखने को मिली. मालूम हो कि टीइटी परीक्षा से दो दिन पूर्व ही सारी तैयारी पुरी कर ली गयी थी. रविवार को दो पालियों में परीक्षा ली गयी. टीइटी परीक्षा के लिए जिले में नौ परीक्षा केंद्र बनाये गये थे.
सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही थी. वहीं दूसरी ओर परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक सिस्टम के जरिये प्रवेश कराया गया. पांच वर्षों के बाद हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों का उत्साह केंद्रों पर देखने को मिला. जिला प्रशासन द्वारा कदाचार रोकने के लिए हर संभव उपाय किये गये थे. एक-एक परीक्षार्थी की पुरी तरह से जांच-पड़ताल किये जाने के बाद ही परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही थी. सभी केंद्रों पर पेट्रोलिंग पार्टी के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती विशेष रूप से की गयी थी. परीक्षा केंद्रों के आस-पास की फोटो स्टेट दुकानों को बंद करवा दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें