एसपी से उचित कार्रवाई की मांग
जंदाहा : प्रखंड के शाहपुर निवासी श्याम कुमार महतो ने एक आवेदन पुलिस अधीक्षक, वैशाली को देते हुए उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. एसपी को दिये आवेदन में बताया गया है कि शाहपुर गांव स्थित फन्ना पोखर पर दुर्गा मंदिर प्राथमिक स्कूल शिव मंदिर है, जहां लोग पूजा पाठ करते हैं. आश्विन […]
जंदाहा : प्रखंड के शाहपुर निवासी श्याम कुमार महतो ने एक आवेदन पुलिस अधीक्षक, वैशाली को देते हुए उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. एसपी को दिये आवेदन में बताया गया है कि शाहपुर गांव स्थित फन्ना पोखर पर दुर्गा मंदिर प्राथमिक स्कूल शिव मंदिर है, जहां लोग पूजा पाठ करते हैं. आश्विन मास में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. उक्त दुर्गा मंदिर के पुजारी श्याम कुमार महतो उर्फ बाबा ने आवेदन में बताया है कि शाहपुर निवासी एक व्यक्ति को मेरा मंदिर का पुजारी रहना नागवार लगता है.
वहीं कहा गया है कि दुर्गा स्थान के निकट एक चबूतरा बनाया था, जिसका मरम्मत निर्माण कराने को लेकर निवर्तमान मुखिया द्वारा छोड़ दिया गया है, . हालांकि इस संबंध में डीएसपी को भी लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी थी.