काली पट्टी लगा जताया विरोध

हाजीपुर : जिला विधिज्ञ संघ के तत्वावधान में सोमवार को व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने बांह पर काली पट्टी लगा कर अधिवक्ता राजीव कुमार शर्मा हत्याकांड के प्रति आक्रोश जताया. इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष रामेश्वर राय ने कहा कि काली पट्टी लगा कर न्यायिक कार्यों के निबटारे का कार्य दो दिनों तक चलेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 4:28 AM

हाजीपुर : जिला विधिज्ञ संघ के तत्वावधान में सोमवार को व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने बांह पर काली पट्टी लगा कर अधिवक्ता राजीव कुमार शर्मा हत्याकांड के प्रति आक्रोश जताया. इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष रामेश्वर राय ने कहा कि काली पट्टी लगा कर न्यायिक कार्यों के निबटारे का कार्य दो दिनों तक चलेगा.

हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी होने तक संघ की ओर से चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा. अधिवक्ता व संघ के सहायक सचिव राजकुमार दिवाकर, प्रिंस कुमार, रामनाथ शर्मा, हरिहर प्रसाद सिंह, प्रह्लाद चौरसिया, मुकेश रंजन, राजेश शुक्ला, अमरजीत कुमार, जयप्रकाश कुमार मोहन, दिग्विजय कुमार, संजय कुमार राम, सुनील कुमार सुमन, अरविंद कुमार, संजय कुमार सिंह, अमरेश कुमार सिंह, अनीश चंद्र गांधी, प्रवीण कुमार सिंह, हरिशंकर प्रसाद रत्नाकर, जगन्नाथ कुमार ज्वाला, राजीव कुमार यादव, नीरज कुमार, शंभु शरण, शैलेश कुमार, राकेश कुमार चुनचुन आदि ने बांह पर काली पट्टी लगा कर हत्या कांड के प्रति आक्रोश जताया.

कुर्की जब्ती कर पुलिस ने बनाया दबाव
सोमवार को अधिवक्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपित जय प्रकाश राय के दिग्घी पश्चिमी स्थित मकान पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर पुलिस ने हत्याकांड के आरोपितों पर दबाव बनाने का प्रयास किया है. मालूम हो कि उक्त हत्याकांड मामले में पुलिस चार लोगों को जेल भेज चुकी है. मुख्य आरोपित सहित अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दूसरे राज्यों में भी छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version