कांवरिये की मौत के बाद भड़के लोग, रोड जाम
विरोध. छतवारा चौक के निकट लोगों ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी महुआ : मुजफ्फरपुर में स्थित बाबा गरीब स्थान शिवमंदिर में जलाभिषेक करने के बाद यात्री वाहन से घर लौट रहे एक डाक कांवरिया की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी, जिससे आक्रोशित लोगों ने महुआ-ताजपुर सड़क को छतवारा चौक के निकट जाम कर […]
विरोध. छतवारा चौक के निकट लोगों ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
महुआ : मुजफ्फरपुर में स्थित बाबा गरीब स्थान शिवमंदिर में जलाभिषेक करने के बाद यात्री वाहन से घर लौट रहे एक डाक कांवरिया की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी, जिससे आक्रोशित लोगों ने महुआ-ताजपुर सड़क को छतवारा चौक के निकट जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर वाहन चालकों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. जानकारी के अनुसार शेरपुर छतवारा पंचायत के छतवारा कपूर गांव निवासी छबीला सिंह के 19 वर्षीय पुत्र राजीव रंजन कुमार सोनपुर पहलेजा घाट से पवित्र गंगाजल लेकर मुजफ्फरपुर स्थित गरीब स्थान गया था. जहां शिवलिंग पर जल चढ़ा कर वह यात्री बस से घर लौट रहा था.
लौटने के क्रम में ही राजीव मरिचा के निकट बस से निचे गिर पड़ा, जिसे इलाज के लिये हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. कांवरिया राजीव की हुई मौत के बाद उसके साथ गये अन्य लोगों ने इसकी सूचना उसके घर वालों को दी. सूचना मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया तथा परिजन वहां से शव लेकर गांव पहुंच मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा शुरू कर दी, जिस कारण सड़क की दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी. आक्रोशित लोग बस चालक पर कार्रवाई तथा परिजनों को बीस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग करने लगे. पूर्व मुखिया नवीनचंद्र भारती तथा स्थानीय जिला पार्षद अशोक कुमार अकेला द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हुए. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दी है.