ट्रक में घुसी कार, एक की मौत, पांच लोग घायल

पटेढ़ी बेलसर : बाबाधाम से जलाभिषेक कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार ने लखीसराय के पास खड़े ट्रक में मंगलवार की अहले सुबह ठोकर मार दी. हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक बेलसर ओपी के श्यामपुर गांव निवासी जमाहिर सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 4:51 AM

पटेढ़ी बेलसर : बाबाधाम से जलाभिषेक कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार ने लखीसराय के पास खड़े ट्रक में मंगलवार की अहले सुबह ठोकर मार दी. हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक बेलसर ओपी के श्यामपुर गांव निवासी जमाहिर सिंह का पुत्र लाला सिंह बताया गया है. घायलों में श्यामपुर गांव के नीरज कुमार, मनीष कुमार, संजीव कुमार, सोहन कुमार तथा करनेजी गांव के महेश महतो शामिल हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के

ट्रक में घुसी कार, एक…
बाद पीएमसीएच में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार कार पर सवार लोग देवघर स्थित बाबाधाम से जलाभिषेक कर लौट रहे थे. रास्ते में चालक को झपकी आने से लखीसराय के बरहड़वा थाना क्षेत्र में हाइवे पर खड़ी ट्रक में कार ने पीछे से ट्रक मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार का एक साइड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में लाला सिंह की मौके पर मौत हो गयी. सूचना मिलते ही ग्रामीण शव लाने लखीसराय रवाना हो गये है.
हादसे के बाद परिजनों में मचा कोहराम
लाला सिंह की मौत के बाद श्यामपुर गांव में मातम पसरा हुआ है. लाला सिंह को एक पुत्र तथा एक पुत्री है. मृतक की पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही है. हादसे में श्यामपुर गांव के चार तथा बगल के करनेजी गांव के कार मालिक भी जख्मी है. ग्रामीणों ने बताया की घायलों में से नीरज, संजीव एवं महेश महतो का इलाज पीएमसीएच पटना में तथा मनीष और सोहन का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version