नहर में डूबने वृद्ध की हुई मौत

देसरी : प्रखंड क्षेत्र के बिलट चौक से दक्षिण खड़गपुर में शनिवार की अहले सुबह एक व्यक्ति की मौत नहर में डूब कर हो गयी. घटना उस वक्त घटी जब तैयबपुर खरजम्मा निवासी 65 वर्षीय विंदा पासवान सुबह तीन बजे में नहर किनारे से होकर शौच करने जा रहे थे, कि इस बीच उनका पैर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2017 4:09 AM

देसरी : प्रखंड क्षेत्र के बिलट चौक से दक्षिण खड़गपुर में शनिवार की अहले सुबह एक व्यक्ति की मौत नहर में डूब कर हो गयी. घटना उस वक्त घटी जब तैयबपुर खरजम्मा निवासी 65 वर्षीय विंदा पासवान सुबह तीन बजे में नहर किनारे से होकर शौच करने जा रहे थे, कि इस बीच उनका पैर फिसल गया. जिससे वह नहर में चला गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी.

जिस समय वह नहर किनारे से गुजर रहे थे. उस वक्त वहां आसपास कोई व्यक्ति के नहीं रहने से उनके डूबने की जानकारी किसी को नहीं हुई. उन्हें कोई बचाने का प्रयास करता,तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. जब कुछ ग्रामीण नहर के रास्ते से गुजर रहे थे तो उनकी नजर पानी में तैरते हुए एक व्यक्ति के शव पर पड़ी. तो वे हल्ला करने लगे. हल्ला सुन कर लोगों की भीड़ जुट गयी.

जैसे तैसे ग्रामीणों ने नाव के सहारे आनन-फानन में शव को बाहर निकाला. ग्रामीणों ने शव की पहचान तैयबपुर खरजम्मा निवासी 65 वर्षीय विंदा पासवान के रूप में किया. जैसे ही उसके परिजनों को घटना की जानकारी हुई कि रो रो कर बुरा हाल हो गया है. मृतक किसान था. जो खेती कर अपना घर परिवार को चलता था. मृतक के चार पुत्री और दो पुत्र है.

Next Article

Exit mobile version