तीन दिनों में 15 लाख का कारोबार
पांच दिवसीय विषहर मेले में बढ़ रही भीड़ देसरी : सावन माह के पंचमी से देसरी में लगे पांच दिवसीय विषहर मेले में तीसरे दिन भी लोगों की भीड़ लगी रही. लोगों ने मेले में जम कर खरीदारी की. मेले में तीसरे दिन तक लगभग पंद्रह लाख का कारोबार हुआ. मेले में आनेवाले लोगों के […]
पांच दिवसीय विषहर मेले में बढ़ रही भीड़
देसरी : सावन माह के पंचमी से देसरी में लगे पांच दिवसीय विषहर मेले में तीसरे दिन भी लोगों की भीड़ लगी रही. लोगों ने मेले में जम कर खरीदारी की.
मेले में तीसरे दिन तक लगभग पंद्रह लाख का कारोबार हुआ. मेले में आनेवाले लोगों के लिए अनेकों प्रकार के सामान बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. खासकर इलाके के लोग इसी मेले से अपने खेतों एवं दरवाजे पर लगाने के लिए फलदार एवं फूलों के पौधे खरीदते हैं.
क्षेत्र के लोग वर्ष में एक ही बार पौधा खरीदते हैं, जिसको लेकर प्रतिवर्ष मेले में दर्जनों नर्सरी हाजीपुर से आकर खुल जाती है. रेलवे स्टेशन स्थित बाबा दिनेश्वरनाथ और रेलवे मैदान में भव्य मेला लगा हुआ है. इस बार मौसम भी साथ दे रही है. मेला में दर्जनों चाय -नाश्ता, सौंदर्य प्रसाधन के दुकान के अलावा लोगों के मनोरंजन के लिए कई झूले, मौत के कुएं , जादूगर आये हुए हैं. शाम ढलते ही मेले में लोगों की भीड़ बढ़ने लगती है. लोग देर रात तक झूले, जादूगर, मौत के कुआं का जम कर लुत्फ उठाते हैं और मेले का आनंद लेते हैं. सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है.