मौत के कुआं हादसे का वायरल वीडियो निकला ओडिशा का

देसरी : स्थानीय देसरी रेलवे मैदान में नाग पंचमी के अवसर पर विषहर मेला लगी हुई है. जिसमें लोगों के मनोरंजन को लेकर मौत का कुआं के कलाकार बाइक व कार पर सवार होकर अपना करतब दिखा रहे है. इसी दौरान शनिवार की रात किसी ने एक वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल कर दिया. वायरल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 1:35 AM

देसरी : स्थानीय देसरी रेलवे मैदान में नाग पंचमी के अवसर पर विषहर मेला लगी हुई है. जिसमें लोगों के मनोरंजन को लेकर मौत का कुआं के कलाकार बाइक व कार पर सवार होकर अपना करतब दिखा रहे है. इसी दौरान शनिवार की रात किसी ने एक वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में दिखाया जा रहा था कि दो कार और चार बाइक पर सवार व्यक्ति अपना करतब दिखा रहा था कि सफेद रंग के कार से एक बाइक सवार को धक्का लगा गया.

जिससे वह नीचे गिर गया. पुन वही कार नीचे गिरे बाइक सवार के ऊपर जा गिरा. जिससे उसकी मौत हो गई. जो रविवार को सैकड़ों लोगों के व्हाट्सएप पर पहुंच गई. वीडियो तेजी से वायरल होने लगी. जैसे ही वीडियो मीडिया कर्मी को हाथ लगी कि वायरल वीडियो को ले प्रशासन से जानकारी लेने लगे. वायरल वीडियो के पड़ताल को लेकर दिनभर प्रशासन हकलान रही. कई बार थाना अध्यक्ष देसरी बबन बैठा, दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी प्रकाश कुमार सिन्हा ने मौत के कुंआ में जाकर घटना की जानकारी ली. इस संबंध में एक मौत के कुआं के कर्मी ने बताया कि इस तरह की घटना तीन माह पहले उड़ीसा में घटी थी.

वही वायरल वीडियो में जो कार दिखाई दे रही है. उसमे एक कार की रंग अलग है. घटना के संबंध में मेला कमिटी के सदस्य के अलावा आसपास के लोगों ने भी घटना की पुष्टि नहीं कर रहे थे. जिसके बाद एएसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के दिशा निर्देश पर वायरल वीडियो को थाना अध्यक्ष बबन बैठा ने जांच की तो जांच में पाया कि वह वीडियो यूट्यूब चैनल पर से किसी शरारती युवक ने डाउनलोड कर वायरल कर दिया है.वायरल वीडियो का सच: वायरल वीडियो यूट्यूब चैनल पर दस्तक इंडिया डॉट कॉम पर 16 मई 2017 को अपलोड किया था. जिसमें घटना की जगह उड़ीसा के जियोपोर के मीना बाजार की बतायी जा रही है. जिसमें स्टंट के दौरान बाइक सवार की मौत हो गई थी.

क्या कहते है पदाधिकारी
वायरल वीडियो यूट्यूब चैनल पर से डाउनलोड कर किसी शरारती युवक ने वायरल कर दिया था. जो तेजी से लोगों के मोबाइल फोन में व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से फैल गयी. वायरल वीडयो यूट्यूब चैनल पर लोड है. जिसमें घटना स्थल उड़ीसा बताया गया है.
बबन बैठा,देसरी थाना प्रभारी

Next Article

Exit mobile version