12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

41 कर्मचारियों को मेडल देकर किया गया सम्मानित

सोनपुर : सोनपुर रेल मंडल में सोमवार को अवकाश ग्रहण करने वाले 41 कर्मचारियों के सम्मान में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सभी कर्मचारियों को समापक भुगतान के साथ-साथ एक मेडल और शॉल देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अवकाश ग्रहण कर रहे रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक […]

सोनपुर : सोनपुर रेल मंडल में सोमवार को अवकाश ग्रहण करने वाले 41 कर्मचारियों के सम्मान में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सभी कर्मचारियों को समापक भुगतान के साथ-साथ एक मेडल और शॉल देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अवकाश ग्रहण कर रहे रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक अतुल्य सिन्हा ने कहा कि अवकाश ग्रहण सरकारी सेवा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आरपी मिश्रा ने भी सभी कर्मचारियों को जीवन में सक्रिय रहने और समाज सेवा में लगे रहने की सलाह दी. वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार ने कहा कि समापक भुगतान से प्राप्त राशि का उपयोग सही निवेश में करें. उन्होंने बताया कि अवकाश ग्रहण करने वाले 41 कर्मचारियों को सोमवार को सात करोड़ 11 लाख रुपये का समापक भुगतान किया गया. इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल कर्मचारी यूनियन के मंडल महामंत्री एस सी त्रिवेदी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर जावेद अख्तर, मंडल यांत्रिक इंजीनियर उज्जवल आनंद सहित अनेक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें