17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्सेनिकयुक्त पानी पी रहे हैं लोग

चिंताजनक Â कई जलमीनारें हैं अर्धनिर्मित, कई बन कर भी पड़े हैं बेकार देसरी : सहदेई एवं देसरी प्रखंडों के कई गांव आर्सेनिक प्रभावित हैं. क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है. दोनों प्रखंडों के अधिकतर लोग शुद्ध पानी खरीद कर पी रहे हैं. आश्चर्य की बात तो यह है […]

चिंताजनक Â कई जलमीनारें हैं अर्धनिर्मित, कई बन कर भी पड़े हैं बेकार

देसरी : सहदेई एवं देसरी प्रखंडों के कई गांव आर्सेनिक प्रभावित हैं. क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है. दोनों प्रखंडों के अधिकतर लोग शुद्ध पानी खरीद कर पी रहे हैं. आश्चर्य की बात तो यह है कि दोनों प्रखंड आर्सेनिकयुक्त इलाका घोषित हैं, फिर भी दोनों प्रखंडों के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं.
इस कारण लोग अनेक प्रकार की संक्रमित बीमारी का शिकार हो रहे हैं. दोनों प्रखंडों में आर्सेनिक मुक्त पानी मुहैया कराने के लिए बिदुपुर प्रखंड के चेचर गोपालपुर में गंगा नदी में बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना का प्लांट लगाने का कार्य वर्ष 2010 में शुरू किया गया था. इस प्लांट के माध्यम से सहदेई, देसरी प्रखंडों के अलावा कई अन्य प्रखंड के लोगों तक गंगा के पानी को फिल्टर कर पाइप के जरिये वर्ष 2011 में ही पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन, यह योजना सफल नहीं हो सकी. उक्त योजना के तहत दोनों प्रखंड में लाखों रुपये की लागत से कई जगहों पर जलमीनार बनायी गयी हैं. इनमें कई जलमीनारों का कार्य पूर्ण हो गया और कुछ जलमीनार का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. यह लोगों को इन दिनों मुंह चिढ़ाने का काम कर रही हैं. जब जलमीनार बनायी जा रही थीं, तो लोगों में उम्मीद जगी थी कि अब उन्हें आर्सेनिक युक्त पानी नहीं पीना पड़ेगा.
शुद्ध पानी पीने को मिलने लगेगा. जिसके बाद वे संक्रमित बिमारियों का शिकार नहीं होंगे और वह स्वस्थ्य रहेंगे. अभी दूषित पानी पीने की वजह से लोग बीमार हो रहे है.
गंगा के पानी को फिल्टर कर पाइप के जरिये पहुंचाने का रखा गया था लक्ष्य
क्या कहते है चिकित्सक
आर्सेनिक युक्त पानी पीने के वजह से लोगों को पेट झरना, पेट में हमेशा दर्द रहना, गैस बनना, खाना नहीं हजम होना, सिना में दर्द , शरीर में आलस, भूख नहीं लगना, लकवा जैसे बिमारी होते है.
डॉ.अनिल कुमार,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,देसरी पीएचसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें