30 बोतल शराब के साथ महिला िगरफ्तार

हाजीपुर : हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने प्लेटफॉर्म पर चेकिंग के दौरान एक महिला को 30 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. उसके बाद उसे जीआरपी थाना लाया गया. पकड़ी गयी महिला लुखीया देवी दरभंगा जिला के लैहरियासराय के स्व. रामाशीष महातो की पत्नी है. जानकारी के अनुसार जीआरपी थानाध्यक्ष इमारन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 1:39 AM

हाजीपुर : हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने प्लेटफॉर्म पर चेकिंग के दौरान एक महिला को 30 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. उसके बाद उसे जीआरपी थाना लाया गया. पकड़ी गयी महिला लुखीया देवी दरभंगा जिला के लैहरियासराय के स्व. रामाशीष महातो की पत्नी है. जानकारी के अनुसार जीआरपी थानाध्यक्ष इमारन आलम के नेतृत्व में स्टेशन के प्लेटफॉर्म एवं स्टेशन परिसर में चलाया जा रहा विशेष चेकिंग अभियान के दौरान सोमवार को अहले सुबह गाड़ी संख्या 02522 रात्री सागर एक्सप्रेस से प्लेटफॉर्म नंबर चार पर उतर कर बाहर जाने के क्रम में जीआरपी के अवर निरीक्षक संजय कुमार ने प्लेटफॉर्म पर चेकिंग के दौरान बाहर जा रही महिला को रोक कर जब उसके पास से एक झोला की तलाशी ली तो तो झोल में 30 बोतल विदेशी शराब बरामद किया.

जिसे गिरफ्तार कर जीआरपी थाना लाया गया. महिला के झोला से 30 बोतल 180 एमएल के मैक्ड्रोवेल विदेशी शराब बरामद किया. जिस पर शैल फॉर यूपी लिखा था. पूछताछ के दौरान महिला ने बताया की वह यह शराब गोरखपुर से खरीद कर दरभंगा जा रही थी.

शराब बरामदगी मामले में प्राथमिकी दर्ज : राजापाकर. बीते दिनों राजापाकर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर ग्राम ग्राम के गंगाजल पोखरी किनारे सड़क पर पिकअप भान पर लदे अवैध 40 कार्टून विदेशी शराब के छापा मारकर बरामद करने की प्राथमिकी थाने में दर्ज की गई है. जिसमें दो नामजद अभियुक्त बनाये गये हैं. जिसमें बैकुंठपुर ग्राम निवासी गजेंद्र राय उर्फ गजु राय के पुत्र चंचल कुमार एवं गौसपुर बरियारपुर पंचायत के निवासी शंकर राय के पुत्र आलोक कुमार शामिल हैं. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है
कि गुप्त सूचना पर पता चला कि दो व्यक्ति चार पहिया पिकअप से शराब बिक्री करने को ले जा रहे थे .सूचना प्राप्ति उपरांत थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे तो पुलिस की गाड़ी को देख कर दोनों अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे . चार पहिया पिकअप भान को चेक किया गया तो उसमें 40 कार्टून अवैध विदेशी शराब प्राप्त किया गया. ज्ञात हो की वर्तमान में बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. शराब बिक्री करना संगीन अपराध है. जिसके आलोक में दोनों व्यक्ति के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर दोनों के गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version