30 बोतल शराब के साथ महिला िगरफ्तार
हाजीपुर : हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने प्लेटफॉर्म पर चेकिंग के दौरान एक महिला को 30 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. उसके बाद उसे जीआरपी थाना लाया गया. पकड़ी गयी महिला लुखीया देवी दरभंगा जिला के लैहरियासराय के स्व. रामाशीष महातो की पत्नी है. जानकारी के अनुसार जीआरपी थानाध्यक्ष इमारन […]
हाजीपुर : हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने प्लेटफॉर्म पर चेकिंग के दौरान एक महिला को 30 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. उसके बाद उसे जीआरपी थाना लाया गया. पकड़ी गयी महिला लुखीया देवी दरभंगा जिला के लैहरियासराय के स्व. रामाशीष महातो की पत्नी है. जानकारी के अनुसार जीआरपी थानाध्यक्ष इमारन आलम के नेतृत्व में स्टेशन के प्लेटफॉर्म एवं स्टेशन परिसर में चलाया जा रहा विशेष चेकिंग अभियान के दौरान सोमवार को अहले सुबह गाड़ी संख्या 02522 रात्री सागर एक्सप्रेस से प्लेटफॉर्म नंबर चार पर उतर कर बाहर जाने के क्रम में जीआरपी के अवर निरीक्षक संजय कुमार ने प्लेटफॉर्म पर चेकिंग के दौरान बाहर जा रही महिला को रोक कर जब उसके पास से एक झोला की तलाशी ली तो तो झोल में 30 बोतल विदेशी शराब बरामद किया.
जिसे गिरफ्तार कर जीआरपी थाना लाया गया. महिला के झोला से 30 बोतल 180 एमएल के मैक्ड्रोवेल विदेशी शराब बरामद किया. जिस पर शैल फॉर यूपी लिखा था. पूछताछ के दौरान महिला ने बताया की वह यह शराब गोरखपुर से खरीद कर दरभंगा जा रही थी.