देसरी में लाठी से मार कर पुत्र ने मां का तोड़ा हाथ

देसरी : मां अपने बच्चों की देखभाल करने लिए हर दुख सहती है. पर वही बच्चा बड़ा होकर अपनी मां की दुख सहकर किये गये पालन पोषण को भुला कर उसी को कष्ट देने लगता है. इस तरह की मामला चांदपुरा ओपी क्षेत्र के वभंगावा की है. वभंगावा गांव निवासी शंकर साह के 70 वर्षीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2017 4:03 AM

देसरी : मां अपने बच्चों की देखभाल करने लिए हर दुख सहती है. पर वही बच्चा बड़ा होकर अपनी मां की दुख सहकर किये गये पालन पोषण को भुला कर उसी को कष्ट देने लगता है. इस तरह की मामला चांदपुरा ओपी क्षेत्र के वभंगावा की है. वभंगावा गांव निवासी शंकर साह के 70 वर्षीय पत्नी योगनी देवी के सदर अस्पताल हाजीपुर में दिये गये फर्द बयान पर देसरी थाने में उसके पुत्र शेषनाथ साह, समरनाथ साह, पतोहू शिला देवी पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाई है कि उसके चार पुत्र है. जिसमे दो पुत्र शेषनाथ साह एवं समरनाथ साह को वह दो लाख 20 हजार रुपए मकान बनाने एवं इलाज करवाने के लिए दी थी. जब बकाया पैसा की मांग दोनों पुत्र से करती थी तो गाली गलौज करता था. जब उसने दो जुलाई को अपने दोनों पुत्रों से पैसा की मांग किया तो शेषनाथ साह ने लाठी से मारकर अपनी मां का बाया हाथ तोड़ दिया. वही दूसरे पुत्र ने उसे उठा कर जमीन पर पटक दिया. पतोहू शिला देवी ने भी मारपीट करने लगी.

यह देख बचाने गए पति को भी पुत्रों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में अपना इलाज सदर अस्पताल में कराई.

Next Article

Exit mobile version