दो सौ लीटर चुलायी शराब के साथ दो धंधेबाज धराये

हाजीपुर : शराब बंदी के बाद शराब के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए वैशाली एसपी के निर्देश पर देशी चुलायी जा रहा विशेष अभियान के दौरान गांगब्रिज थाना क्षेत्र के टॉल प्लाजा के समीप से टेंपों से ले जा रहे 200 लीटर चुलायी शराब के साथ दो धंधेबाजों को पकड़ा गया. जानकारी के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2017 4:03 AM

हाजीपुर : शराब बंदी के बाद शराब के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए वैशाली एसपी के निर्देश पर देशी चुलायी जा रहा विशेष अभियान के दौरान गांगब्रिज थाना क्षेत्र के टॉल प्लाजा के समीप से टेंपों से ले जा रहे 200 लीटर चुलायी शराब के साथ दो धंधेबाजों को पकड़ा गया. जानकारी के अनुसार देशी एवं विदेशी शराब के कारोबारियों को पकड़ने के लिए गांगब्रिज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चलाया जा रहा विशेष अभियान के दौरान टॉल प्लाजा के समीप पुलिस ने गश्ती के दौरान एक टेंपों को पकड़ा.

पुलिस ने जब टेंपों की तलाशी ली तो टेंपों में रखे गैलेन में 200 लीटर चुलाई शराब बरामद किया. पुलिस ने गैलेन में लदे चुलाई शराब के साथ टेंपों सवार दोनों धंधेबाज को गिरफ्तार कर थानों लेकर आयी. पकड़े गये धंधेबाजों में एक मुन्ना महतो और दूसरा संजीव महतो है दोनों सदर थाना क्षेत्र के विशुनपुर बालाधारी गांव का रहने वाला है.

क्या कहते हैं अधिकारी
बरडीहा गांव में अंगरेजी शराब बेचने वाले माफिया ज्यादा हैं, कुछ धंधेबाज पातेपुर पुलिस की नजर से बचने में कामयाब रहे हैं,लेकिन बरडीहा गांव में एक महीने के भीतर तीन बार छापेमारी कि जा चुकी है. बुधवार 1642 लीटर अंगरेजी शराब पातेपुर पुलिस ने जब्त किया है
रणधीर कुमार,पातेपुर थानाध्यक्ष
तलाश है जारी
अवैध शराब बेचने वाले माफियाओं को पुलिस तलाश रही है और छापेमारी के दौरान पकड़े गये अंगरेजी शराब के धंधेबाज पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
सत्येंद्र कुमार,पुलिस इंस्पेक्टर

Next Article

Exit mobile version