हाजीपुर में समिति संचालक की हत्या
बाइक और रुपये लूटने के बाद अपराधियों ने मारी गोली हाजीपुर : औद्योगिक थाना क्षेत्र की गंडक प्रोजेक्ट कॉलोनी में बुधवार की देर शाम अपराधियों ने एक समिति संचालक की गोली मार कर हत्या कर दी और उसकी बाइक और रुपये लूट लिये. मृत देशबंधु सिंह (35 वर्ष) बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहिमापुर गांव का […]
बाइक और रुपये लूटने के बाद अपराधियों ने मारी गोली
हाजीपुर : औद्योगिक थाना क्षेत्र की गंडक प्रोजेक्ट कॉलोनी में बुधवार की देर शाम अपराधियों ने एक समिति संचालक की गोली मार कर हत्या कर दी और उसकी बाइक और रुपये लूट लिये. मृत देशबंधु सिंह (35 वर्ष) बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहिमापुर गांव का रहनेवाला था. यह घटना तब हुई, जब वह हाजीपुर शहर के व्यवसायियों से रुपये वसूल कर बाइक से घर लौट रहा था.
अपराधियों ने काफी नजदीक से देशबंधु के सिर में गोली मारी. घटना की सूचना मिलते ही औद्योगिक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस उसे लहूलुहान हालत में सदर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार देशबंधु नगर में एक संगठन चलाता था. संगठन के माध्यम से वह शहर के व्यवसायियों को व्यवसाय के लिए रुपये देता था. वह प्रतिदिन बाइक से रहिमापुर गांव से शहर आता था और शाम में व्यवसायियों से रुपये की वसूली कर घर लौट जाता था.
बुधवार को भी वह रुपये की वसूली कर घर लौट रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी और बाइक व रुपये लूट लिये. रहिमापुर गांव के नंदलाल सिंह के तीन पुत्रों में देशबंधु सबसे छोटा था. बड़ा भाई विश्वबंधु कोनहारा घाट स्थित विद्युत कार्यालय में पदस्थापित है. दूसरे भाई जगबंधु सिंह की पांच साल पहले शादी के छह माह बाद ही सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. उसके बाद देशबंधु ने परिजनों और रिश्तेदारों की सलाह पर उसने भाभी से ही शादी कर ली थी. दोनों को एक लड़का है.अवर निरीक्षक, औद्योगिक थाना के विजय कुमार सिंह ने बताया िक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. प्रथमदृष्टया लग रहा है कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने गोली मार कर युवक की हत्या कर दी है.