VIDEO : वैशाली में बालू माफियाओं पर चला पुलिस का डंडा, दर्जनों ट्रक बरामद, कई गिरफ्तार
वैशाली : महागठबंधन से नाता टूटने के बाद, ऐसा लगता है कि प्रशासन पूरी तरह बालू और खनन माफियाओं को सबक सिखाने में जुट गया है. अभी हाल में पटना एसएसपी मनु महाराज ने बिहटा और मनेर के साथ दियरा इलाके में विशेष ऑपरेशन चलाकर पांच दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. इसी […]
वैशाली : महागठबंधन से नाता टूटने के बाद, ऐसा लगता है कि प्रशासन पूरी तरह बालू और खनन माफियाओं को सबक सिखाने में जुट गया है. अभी हाल में पटना एसएसपी मनु महाराज ने बिहटा और मनेर के साथ दियरा इलाके में विशेष ऑपरेशन चलाकर पांच दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. इसी क्रम में वैशाली जिला प्रशासन ने गुरुवार को अहले सुबह नेशनल हाइवे से बालू माफियाओं से जुड़े दर्जनों बालू लदे ट्रकों को जब्त किया है. बताया जा रहा है कि सोनपुर पुलिस नेशनल हाइवे पर विशेष अभियान चलाकर ऐसे ट्रकों को जब्त कर रही है. पुलिस इन ट्रकों के कागज चेक करती है और खासकर बालू लदे होने पर उन्हें थाने लाकर माफियाओं के बारे में जानकारी निकाल रही है.
बिहार में बालू माफियाओं को अरबों रुपये का कारोबार है. बालू माफिया मनमानी कर बालू का अवैध उत्खनन करते हैं. इसे लेकर कई बार गोलीबारी और हत्या की खबरें भी आती रहती हैं. वैशाली पुलिस ने गुरुवार को जब्त किया और ड्राइवर के साथ खलासी को गिरफ्तार किया. घटना हाजीपुर छपरा हाइवे पर दुधइला गांव के पास की बतायी जा रही है.
पुलिस ने इस संबंध में बताया कि एसपी के आदेश पर यह जब्ती की कार्रवाई की गयी है और बहुत जल्द सभी को जेल भेजा जायेगा.
यह भी पढ़ें-
बिहार : जमुई स्टेशन पर नक्सलियों का तांडव, गेट मैन को किया अगवा, रात भर परिचालन प्रभावित