धान रोपने के क्रम में पोखर में डूबने से युवती की मौत

हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के बिहरा पेहैतिया गांव में गुरुवार को पोखर के समीप अपनी मां के साथ धान रोपने के क्रम में एक युवती का पैर फिसल गया और वह पोखर में गिर पड़ी. बेटी को पोखर में गिरते देख मां की चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग जुट गये. स्थानीय लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2017 4:11 AM

हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के बिहरा पेहैतिया गांव में गुरुवार को पोखर के समीप अपनी मां के साथ धान रोपने के क्रम में एक युवती का पैर फिसल गया और वह पोखर में गिर पड़ी. बेटी को पोखर में गिरते देख मां की चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग जुट गये. स्थानीय लोगों की मदद से युवती को पोखर से निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया. मृतका 17 वर्षीया काजल कुमारी पैहैतिया गांव निवासी स्व राम प्रवेश की पुत्री थी.

जानकारी के अनुसार काजल अपनी मां के साथ पैहैतिया गांव स्थित पोखर के समीप धान रोपने का काम कर रही थी. रोपनी के क्रम में कालज कुमारी का पैर फिसल गया और वह पोखर में जा गिरी, अपनी बेटी को पोखर में गिरते देख काजल की मां चिल्लाने लगी. मां की आवाज सुन कर आसपास के स्थानीय लोग जुट गये. इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से युवती को पोखर से बाहर निकाला गया.

आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया. बाद में युवती के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया. इधर युवती की मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम का माहौल छा गया.

Next Article

Exit mobile version