सड़क हादसे के जिम्मेवार बस ड्राइवर को जेल

मामला सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत का सराय : हाल में ही हाजीपुर- मुजफ्फरपुर एनएच -77 पर सराय पुरानी बाजार में अहले सुबह सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी थी. जय मां चामुंडा कंपनी की बस , जो पटना से भिट्ठा मोड़ जा रही थी, उसकी पुरानी बाजार सराय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2017 4:30 AM

मामला सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत का

सराय : हाल में ही हाजीपुर- मुजफ्फरपुर एनएच -77 पर सराय पुरानी बाजार में अहले सुबह सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी थी. जय मां चामुंडा कंपनी की बस , जो पटना से भिट्ठा मोड़ जा रही थी, उसकी पुरानी बाजार सराय में भगवानपुर इमादपुर से आ रहे ऑटो रिक्शे से आमने- सामने की टक्कर हो गयी थी. इसमें ऑटो में सवार नौ लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी थी. वहीं, दो लोगों की दो लोगों की मौत हाजीपुर और पटना इलाज क्रम में हो गयी थी. बस का ड्राइवर भागने में सफल रहा. खलासी घायल होने के कारण गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.
सराय थाना पर बस ड्राइवर,खलासी आदि पर प्राथमिकी कांड संख्या-123-2017 दर्ज कर कार्रवाई शुरू थी. आखिर में सराय पुलिस गुप्त सूचना मिली कि उक्त बस का ड्राइवर बाजार में ललन सिंह ढाबा के पास देखा गया. सूचना के आधार पर शुक्रवार की दोपहर बाजार स्थित ललन सिंह ढाबे के समीप से बस जय मां चामुंडा के ड्राइवर अजय सिंह, ग्राम गोबरसही, थाना सदर मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version