गंडक नदी में नाव पलटी, 12 तैर कर बाहर निकले, दो लापता

बगहा (पश्चिम चंपारण) : नगर के पटखौली वार्ड संख्या तीन स्थित गोलाघाट पर शुक्रवार को भीषण हादसा हो गया. दियारे से नारायणापुर घाट आ रही एक नाव गंडक नदी में पलट गयी. घटना की सूचना पर पटखौली ओपी की पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. लगभग एक घंटे के बाद बगहा दो के बीडीओ अशोक कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2017 4:31 AM

बगहा (पश्चिम चंपारण) : नगर के पटखौली वार्ड संख्या तीन स्थित गोलाघाट पर शुक्रवार को भीषण हादसा हो गया. दियारे से नारायणापुर घाट आ रही एक नाव गंडक नदी में पलट गयी. घटना की सूचना पर पटखौली ओपी की पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. लगभग एक घंटे के बाद बगहा दो के बीडीओ अशोक कुमार एवं सीओ श्रीराम उरांव भी घटनास्थल पर पहुंचे. तब तक ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया था. और आधा दर्जन लोगों को छानकर नदी से बाहर निकाल लिया था.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि नाव पर दो महिलाओं समेत सोलह लोग सवार थे. गोलाघाट के पास नाव नदी के तेज धारा में फंसने के कारण डूबने लगा. उस पर बैठे लोग डर के मारे बचाओ बचाओ की आवाज लगाने लगे.

उनकी आवाज सुनकर नारायणापुर घाट के पास नदी से नाव से लकड़ी छान रहे राज कुमार सहनी और नंदलाल सहनी अपनी नाव लेकर लोगों को बचाने के लिए आगे बढ़े. तब तक डूब रहे लोग पानी की तेज धारा में लगभग 200 मीटर तक दूर चले गये थे. जिन्हें नंदलाल सहनी और राजकुमार सहनी ने नदी से छान कर नाव पर बैठा लिया. कुछ लोग तैरकर नाव तक पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version