19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्षाबंधन को लेकर दुकानों पर लगी रही भीड़

हाजीपुर/चेहराकलां : नगर में राखी व मिठाइयों की दुकानों पर रविवार को भी काफी भीड़ देखी गयी. रक्षाबंधन को लेकर भीड़ खरीदारी के लिए हाजीपुर की विभिन्न दुकानों पर देर शाम तक लगी रही. नगर के सिनेमा रोड,गुदरी रोड सहित अन्य स्थानों पर सजी राखी की अस्थायी दुकानों पर महिलाओं की आवाजाही होती रही. खरीदारी […]

हाजीपुर/चेहराकलां : नगर में राखी व मिठाइयों की दुकानों पर रविवार को भी काफी भीड़ देखी गयी. रक्षाबंधन को लेकर भीड़ खरीदारी के लिए हाजीपुर की विभिन्न दुकानों पर देर शाम तक लगी रही. नगर के सिनेमा रोड,गुदरी रोड सहित अन्य स्थानों पर सजी राखी की अस्थायी दुकानों पर महिलाओं की आवाजाही होती रही.
खरीदारी कर रही महिलाओं का कहना था कि रक्षाबंधन को लेकर वे दुकानों का चक्कर लगा रही हैं और अपनी पसंद की राखियां खरीद कर रक्षाबंधन के अवसर पर अपने भाइयों की कलाई पर बांध कर उन्हें खुश करेंगी.उधर, चेहराकलां प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर सजी राखी, मिठाई व कपड़ों की दुकानों पर रविवार को अप्रत्याशित भीड़ देखी गयी.
क्षेत्र के करौना, कटहारा, चेहराकलां, मुस्तफापुर, खाजेचांद छपरा, अख्तियारपुर सेहान, सुमेरगंज, छौराही, बखरीदोआ सहित अन्य चौक-चौराहा राखी व मिठाई की विशेष दुकानों पर भीड़ लगी रही. रक्षाबंधन व अंतिम श्रावणी सोमवारी को लेकर आने-जाने वाले लोगों की चौक चौराहों व वाहनों में अप्रत्याशित भीड़ देखी गयी.
पुलिसकर्मियों को बांधेगी राखी
रक्षाबंधन के अवसर पर एकल विद्यालयों की 30 आचार्य कटहरा ओपी के सभी पुलिसकर्मियों को राखी बांधेगी. एकल अभियान के चेहराकलां प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षण प्रमुख रंजु कुमारी व गतिविधि प्रमुख ने संयुक्त रूप से बताया कि घर से सुदूर थाने में समाज की सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उन्हें राखी बांधने का कार्यक्रम बनाया गया है. कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र विभिन्न गांवों के विद्यालयों के वंचित गरीब परिवारों के बच्चों को संस्कार सहित शिक्षा देने वाली 30 आचार्य शामिल होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें