हर्षोल्लास के साथ मना रक्षाबंधन का त्योहार
रक्षाबंधन. बहनों ने मांगी भाइयों की सलामती की दुआ हाजीपुर : प्रजापिता ब्रहमा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया. स्थानीय राजपूत नगर स्थित संस्थान के जिला मुख्यालय एवं शहर के राजेंद्र चौक स्थित शाखा में उमंग और उल्लास के साथ ब्रहमा कुमार, ब्रहमा कुमारियों, चिकित्सकों, शिक्षाविदों एवं अन्य श्रद्धालुओं […]
रक्षाबंधन. बहनों ने मांगी भाइयों की सलामती की दुआ
हाजीपुर : प्रजापिता ब्रहमा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया. स्थानीय राजपूत नगर स्थित संस्थान के जिला मुख्यालय एवं शहर के राजेंद्र चौक स्थित शाखा में उमंग और उल्लास के साथ ब्रहमा कुमार, ब्रहमा कुमारियों, चिकित्सकों, शिक्षाविदों एवं अन्य श्रद्धालुओं दैवी बहनों से राखी बंधवायी. हाजीपुर शाखा की मुख्य संचालिका ब्रहमा कुमारी अंजली के नेतृत्व में संस्थान की अन्य बहनों ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश एके जैन, जिलाधिकारी रचना पाटिल,
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ. इंद्रदेव रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी रविन्द्र कुमार समेत नगर के अनेक गणमान्य लोगों को रक्षा सूत्र बांधे. सहायक संचालिका ब्रहमा कुमारी आरती समेत अन्य बहनों ने सक्रिय भूमिका निभाई. संस्थान की ओर से मीडिया कार्यालयों में जाकर रक्षा सूत्र बांधे गये.
गायत्री परिवार ने मनाया श्रावणी पर्व : नगर के नखास चौक स्थित गोशाला परिसर में गायत्री परिवार के तत्वावधान में श्रद्धा और भक्ति के साथ श्रावणी पर्व मनाया गया. इस अवसर पर रुद्राभिषेक एवं हवन यज्ञ किया गया. गायत्री परिवार के हरिनाथ गांधी ने श्रावणी पर्व की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस दिन ब्रहमा जी की एक से बहुत होने की आकांक्षा पूरी हुयी, वह दिन श्रावणी का था.कार्यक्रम में महिला मंडल की शीला चौधरी, लालबाबू साह, प्रो. ब्रज किशोर सिंह, चन्द्रशेखर शर्मा, शांति शर्मा, कुमारी दुलारी, सरिता शर्मा, पिंकी कुमारी आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.
राखी बांधने पर उपहार में मिला शौचालय
रक्षा बंधन के अवसर पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत खुले में शौच की विवशता को समाप्त करने के लिए जिले के कई भाइयों ने अपनी बहनों को शौचालय का निर्माण करा कर उपहार के रूप में दिया. बहनों को शौचालय का उपहार देने वाले भाइयों में पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के सोरहत्था गांव निवासी सुजीत कुमार, मंजय कुमार राजू कुमार शामिल हैं.
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के जिला समन्वयक द्वारा यह जानकारी दी गयी.