औचक निरीक्षण में गायब मिले कई स्वास्थ्यकर्मी

लालगंज नगर : क्षेत्र के रेफरल अस्पताल लालगंज में आये दिन लगातार कुछ न कुछ मरीजों की घटनाएं को लेकर विभागीय आदेश का पालन करते हुए जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ इंद्रदेव रंजन ने औचक निरीक्षण करने लालगंज रेफरल पहुंच गये. जहां एक दो प्रभारी के अलावे सभी गायब थे. इसमें प्रखंड चिकित्सा डॉ शशिभूषण प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 4:34 AM

लालगंज नगर : क्षेत्र के रेफरल अस्पताल लालगंज में आये दिन लगातार कुछ न कुछ मरीजों की घटनाएं को लेकर विभागीय आदेश का पालन करते हुए जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ इंद्रदेव रंजन ने औचक निरीक्षण करने लालगंज रेफरल पहुंच गये. जहां एक दो प्रभारी के अलावे सभी गायब थे. इसमें प्रखंड चिकित्सा डॉ शशिभूषण प्रसाद और गणेश प्रसाद सिंह.मौके पर पाये गये. जिला चिकित्सा पदाधिकारी इंद्रदेव रंजन ने फटकार लगायी .

और जो चिकित्सा कर्मी मौके पर नहीं पाये गये उनकी दैनिक लिस्ट मांगी गयी. जिसमें बिना सूचना दिये ही स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल में नहीं पाये गये. इस संबंध में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी से पूछे जाने पर डॉ शशिभूषण प्रसाद ने अनभिज्ञता जाहिर की, और बताया की किसी प्रकार की कोई विभागीय निरीक्षण नहीं की गयी है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
लालगंज रेफरल अस्पताल गये थे .जहां मौके पर दो डॉक्टरों को छोड़कर सभी बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये. इस संबंध में जवाब तलब की गयी, और सभी को समय से आने को लेकर सही निर्देश दिये गये.
डॉ इंद्रदेव रंजन,जिला चिकित्सा पदाधिकारी, वैशाली

Next Article

Exit mobile version