पूरे देश में मनाया जायेगा अगस्त क्रांति महोत्सव : रूडी

सोनपुर : सोनपुर में चल रहे पांच दिवसीय अगस्त क्रांति महोत्सव के दूसरे दिन 15 अगस्त 1942 के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए महेश्वर सिंह की प्रतिमा का अनावरण महेश्वर चौक पर किया गया. वैदिक मंत्रोच्चार तथा गाजे-बाजे के साथ इस प्रतिमा का विधिवत अनावरण केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने किया. मूर्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 4:37 AM

सोनपुर : सोनपुर में चल रहे पांच दिवसीय अगस्त क्रांति महोत्सव के दूसरे दिन 15 अगस्त 1942 के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए महेश्वर सिंह की प्रतिमा का अनावरण महेश्वर चौक पर किया गया. वैदिक मंत्रोच्चार तथा गाजे-बाजे के साथ इस प्रतिमा का विधिवत अनावरण केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने किया.

मूर्ति अनावरण के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री रूडी ने कहा कि हरिहर क्षेत्र सोनपुर को एशिया फेम मेले के लिये संपूर्ण विश्व में जाना जाता है, वहीं के वीर सपूत शहीद महेश्वर ने अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा लेते हुए अपने प्राणों की आहूति देकर यहां के मान-सम्मान को और बढ़ा दिया.

उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना ही भाजपा का मुख्य उद्देश्य है. पहले भाजपा के बारे में लोगों की धारणा थी कि यह साहूकारों और बड़े लोगों की पार्टी है. यह धारणा गलत साबित हुई. भाजपा गरीबों के कल्याण एवं उत्थान के लिए समर्पित पार्टी है. पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी से प्रेरणा लेकर देश के गरीबों तथा पिछड़े एवं असहायों को मुख्य धारा से जोड़ने का हर संभव प्रयास कर रही है. मंत्री रूडी ने सरदार पटेल का हवाला देते हुए कहा कि अगर पटेल ने कठोर कदम नहीं उठाया होता तो आज भारत 506 रियासतो में बंटा छोटा-छोटा देश होता.

इसी प्रकार उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वर्षों से हमारे सैनिक जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकवाद से जूझ रहे हैं, यह पंडित जवाहरलाल नेहरू की गलत नीति का कलंक है. उन्होंने कहा कि छपरा को 60 मेगावाट बिजली मिलेगी, इसमें सोनपुर का हिस्सा अलग से होगा. उन्होंने कहा कि सबसे पहले अटल बिहारी वाजपेयी ने ग्रामीण सड़कों के उद्धार का काम आरंभ किया था. देश में देश प्रेम की भावना को लेकर तिरंगा यात्रा निकाला जाना प्रधानमंत्री मोदी की सोच थी,

यह उन्हीं की सोच है कि अगले पांच वर्ष केवल गरीबों के उत्थान को समर्पित होगा. मढ़ौरा में डीजल रेल इंजन कारखाने का निर्माण हो रहा है, यह बेरोजगारी दूर करने में एक सार्थक पहल साबित होगी. श्री रूडी ने महोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि वर्ष 2017 से वर्ष 2022 तक संपूर्ण देश में अगस्त क्रांति महोत्सव मनायी जाये, यह प्रधानमंत्री की सोच है, उनकी सोच को सर्वप्रथम सोनपुर में आयोजित कर शहीद महेश्वर के परिजनों ने प्रधानमंत्री के नजर में सराहनीय काम किया है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता सारण जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने की. आरंभ में आगत अतिथियों का स्वागत तृप्ति नाथ सिंह ने किया. इसके बाद अमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, हाजीपुर सांसद प्रतिनिधि अवधेश सिंह, डाॅक्टर नवल सिंह ने भी समारोह को संबोधित किया. इस अवसर पर माधवेंद्र कुमार सिंह उर्फ माधो बाबू, कविता सिंह, सबिता सिंह, डाॅक्टर फणिश सिंह, विनोद सिंह सम्राट, नरोत्तम कुमार सिंह बबलू, उदय प्रताप सिंह,

ज्ञानेंद्र सिंह, राजीव कुमार सिंह, भाजपा राज्य कार्य समिति सदस्य राकेश कुमार सिंह, लाल बाबू सिंह कुशवाहा, धनंजय सिंह, अशोक कुमार सिंह, अभय कुमार ओझा, शंभु शरण सिंह, सुनील दुबे, धर्मेंद्र कुमार सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेश सिंह ने किया.

अगस्त क्रांति महोत्सव के मौके पर शहीद महेश्वर सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण

Next Article

Exit mobile version