ननद पर लगाया हत्या का आरोप
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी स्थित दक्षिणी रेलवे कॉलोनी में रहने वाली एक विवाहिता ने पति के हत्या कराएं जाने का आरोप अपनी ननद समेत पांच को आरोपित किया. दर्ज परिवाद संख्या 1840/17 में पीड़िता किरण कुमारी ने बताया कि उनकी शादी 20 फरवरी 2015 को रंजीत राय उर्फ मुन्ना के साथ हुई […]
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी स्थित दक्षिणी रेलवे कॉलोनी में रहने वाली एक विवाहिता ने पति के हत्या कराएं जाने का आरोप अपनी ननद समेत पांच को आरोपित किया. दर्ज परिवाद संख्या 1840/17 में पीड़िता किरण कुमारी ने बताया कि उनकी शादी 20 फरवरी 2015 को रंजीत राय उर्फ मुन्ना के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही वे लोग दिग्घी स्थित रेलवे कॉलोनी में रहती है. शादी के बाद ससुराल आने पर उनकी ननद प्रियंका कुमारी की कई गलत लोगों के साथ संपर्क होने की जानकारी हुई .
जिसका विरोध करने पर मुझे व पति को सबक सिखाने की बात हमेशा करती रहती है. पति की मौत से एक सप्ताह पूर्व घर से पति को चार लोगों द्वारा बुलाकर ले जाया गया था. दूसरे दिन पति की दुर्घटना में घायल होने की बात बतायी गयी थी. इस दौरान घायल पति को पटना में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां पर उनकी मृत्यु हो गयी थी. महिला द्वारा आरोप लगाया गया की उसके पति की दुर्घटना में मृत्यु न होकर हत्या कर दिया गया है.
आरोपियों द्वारा हत्या को दुर्घटना का रूप दे कर उनका पोस्टमार्टम करा दिया गया. घर आने पर 10 जुलाई 17 को घर से निकाल दिया गया. और धमकी दिया गया कि जिस तरह से पति को रास्ते से हटा दिया है. उसी तरह से तुम्हें भी हटा दूंगी. मामले में देसरी निवासी चकमोहम्म्द निवासी प्रियंका, सनी, प्रकाश, सुधांशु कुमार, नीना सभी रेलवे कॉलोनी हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर देवरिया थाने के विशुनपुर गांव निवासी रोहित को आरोपित किया गया है.