गड्ढे से मिली चार कार्टन विदेशी शराब

बिदुपुर : बिदुपुर पुलिस ने स्टेशन रोड में छापेमारी कर विदेशी शराब की चार कार्टन को जब्त किया है. हालांकि पुलिस की भनक लगते ही धंधेबाज फरार हो गया. जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी रितेश कुमार मंडल ने गुप्त सूचना के आलोक में छापेमारी कर बिदुपुर स्टेशन के रामनंदन उच्च विद्यालय के बगल के झाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 5:34 AM

बिदुपुर : बिदुपुर पुलिस ने स्टेशन रोड में छापेमारी कर विदेशी शराब की चार कार्टन को जब्त किया है. हालांकि पुलिस की भनक लगते ही धंधेबाज फरार हो गया. जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी रितेश कुमार मंडल ने गुप्त सूचना के आलोक में छापेमारी कर बिदुपुर स्टेशन के रामनंदन उच्च विद्यालय के बगल के झाड़ी में छिपा कर रखी गयी अवैध शराब की बोतल बरामद किया. पुलिस को छापेमारी के दौरान एक कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ तीन बोरे में भरी हुई विदेशी शराब मिली.

सूत्रों से पता चला कि पुलिस को उसके अभियान के क्रम में आधी अधूरी सफलता मिली जबकि उसके बगल के झाड़ी में ही काफी अधिक मात्रा में शराब की कार्टन रखे जाने की सूचना पुलिस को दी गयी थी. हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने इस मामले में अब तक खुलासा नहीं कर पायी थी कि कौन सी ब्रांड की अंग्रेजी शराब है और कितनी है. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब कारोबारी के बीच हड़कंप मची हुई है.

Next Article

Exit mobile version