profilePicture

महागठबंधन टूटा है, पर जनता साथ है

सीधा संवाद. झमाझम बारिश के बीच जदयू सांसद शरद ने किया संबोधितप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 2:58 AM

सीधा संवाद. झमाझम बारिश के बीच जदयू सांसद शरद ने किया संबोधित

भगवानपुर : जदयू नेता शरद यादव का राज्य की जनता से सीधा संवाद कार्यक्रम के तहत गुरुवार को भगवानपुर में झमाझम बारिश के बावजूद लोग उपस्थित रहे और श्री यादव ने लोगों को संबोधित किया. उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि बिहार की जनता ने महागठबंधन को दो तिहाई बहुमत से पांच वर्षों तक सरकार चलाने के लिए जीत दिलायी थी. महागठबंधन को राज्य की 11 करोड़ जनता ने बनाया था.
नीतीश कुमार ने उन करोड़ों जनता के साथ विश्वासघात किया है. महागठबंधन टूटा नहीं है. कुछ लोग मंत्री और मुख्यमंत्री पद के लिए इधर-से-उधर चले गये हैं. जनता अब भी महागठबधंन के साथ खड़ी है. महागठबंधन को कोई व्यक्ति विशेष ने नहीं बनाया था. यहां की जनता ने बड़े भरोसे के साथ बनाया था, जिसका मुखिया नीतीश कुमार को बनाया गया था. नेताओं और जनता दोनों ने मिल कर महगठबंधन बनाया था. हम इसी संदेश को आप तक पहुंचाने आये हैं. महागठबंधन को कुछ नेताओं ने तोड़ने का काम किया है. जनता का गठबधंन अब भी बरकरार है, जिसका पता इस बात से चलता है कि इस झमाझम बारिश में भी इतनी संख्या में लोग इस संवाद कार्यक्रम में मौजूद हैं. श्री यादव के साथ पूर्व मंत्री रमई राम भी मंच पर थे.
हालांकि कार्यक्रम में शरद यादव के पहुंचने के करीब एक घंटा पूर्व राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने मंच के समीप पहुँच कर कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को सफल बनाने का टिप्स दिये. लेकिन बारिश के कारण गाड़ी से नीचे नहीं उतरे. उन्होंने गाड़ी में बैठे -बैठे ही सभी कार्यकर्ताओं से संयम बरतते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने को कहा और वहां से निकल गये. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद नेता केदार प्रसाद यादव ने की, जबकि संचालन मंजू सिंह ने किया . कार्यक्रम में राजद के लालगंज प्रखंड अध्यक्ष रमण लाल यादव, संतोष कुशवाहा, मनोज राय,रामदयाल दास , वीरचंद्र दास सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version