जल स्तर बढ़ने से कटाव जारी
हाजीपुर. गांगा-गंडक नदी के जल स्तर बढ़ने से कटाव शुरू हो गया. नेपाल की ओर से पानी छोड़े जाने एवं लगातार हो रही बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ने के बाद लगातार किनारों पर कटाव जारी है. मालूम हो कि नगर के क्लब घाट, कोनहारा घाट सहित अन्य घाटों पर कटाव जारी है. उधर […]
हाजीपुर. गांगा-गंडक नदी के जल स्तर बढ़ने से कटाव शुरू हो गया. नेपाल की ओर से पानी छोड़े जाने एवं लगातार हो रही बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ने के बाद लगातार किनारों पर कटाव जारी है.
मालूम हो कि नगर के क्लब घाट, कोनहारा घाट सहित अन्य घाटों पर कटाव जारी है. उधर गंगा नदी के जल स्तर बढ़ने एवं नदी की धारा में तीव्रता आने के कारण राघोपुर दियारा क्षेत्र में भी गंगा नदी के किनारे कटाव जारी है. नगर के क्लब घाट पर एसडीआरफ की 40 सदस्यीय टीम को तैनात किया गया है. टीम विभिन्न घाटों का निगरानी भी कर रही है. लोगों में इस बात को लेकर चिंता भी है और वे अपने-अपने परिजनों को नदियों में स्नान करने जाने से रोक भी रहे है.
जिला प्रशासन की ओर से भी नदियों के जल स्तर में हो रही वृद्धि को लेकर एहतियात बरते जा रहे है. लगातार निगरानी भी की जा रही है. प्रशासनिक सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार किसी भी आपात स्थिति से निबटने को लेकर जिला प्रशासन ने पुरी तैयारी कर रखी है.