profilePicture

बिहार : वैशाली में राजद नेता को अपराधियों ने मारी गोली, पटना रेफर

पटना : बिहारमें वैशाली जिले के राघोपुर में अपराधियों ने आज देर शाम राजद के प्रखंड अध्यक्ष बृजनंदन राय को गोली मार दी.जिससेवे गंभीररूप से घायल हो गये. घटना के बादस्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए तत्काल राघोपुर पीएचसी में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2017 10:57 PM
an image

पटना : बिहारमें वैशाली जिले के राघोपुर में अपराधियों ने आज देर शाम राजद के प्रखंड अध्यक्ष बृजनंदन राय को गोली मार दी.जिससेवे गंभीररूप से घायल हो गये. घटना के बादस्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए तत्काल राघोपुर पीएचसी में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार राघोपुर थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव निवासी एवं राजद के प्रखंड अध्यक्ष बृजनंदन राय देर शाम अपने घर के निकट चाय की दुकान पर गए थे.जहां से वे चाय पीकर पैदल घरवापस लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी औरमौके से फरार हो गये. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. जहां गंभीर रूप से जख्मी बृजनंदन राय को राघोपुर पीएचसी लेजायागया. फिर उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.

फिलहाल पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुट गयी है. शुरूआती जांच में घटना को चुनावी रंजिश से जोड़ कर देखा जा रहा है. हालांकि पुलिस हर एंग्ल सेमामलेकी जांच में जुटी है. इस घटना के बाद सेगांवमें तनाव का माहौल कायम हो गया.


ये भी पढ़ें…बिहार : डुमरांव में सरेआम अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली, स्थिति गंभीर

Next Article

Exit mobile version