10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महुआ में ट्रक ने महिला को रौंदा, चालक धराया

महुआ : बीते सोमवार की सुबह वाया नदी पुल पर एक अनियंत्रित ट्रक ने वृद्ध महिला को रौंदते हुए भागने लगा, जिसे पुलिस ने पीछा कर कन्हौली से पकड़ चालक को गिरफ्तार कर लिया. उधर महिला की मौत से आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिये घटनास्थल पर हंगामा शुरू कर दी, लेकिन बारिश आने […]

महुआ : बीते सोमवार की सुबह वाया नदी पुल पर एक अनियंत्रित ट्रक ने वृद्ध महिला को रौंदते हुए भागने लगा, जिसे पुलिस ने पीछा कर कन्हौली से पकड़ चालक को गिरफ्तार कर लिया. उधर महिला की मौत से आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिये घटनास्थल पर हंगामा शुरू कर दी, लेकिन बारिश आने के बाद शव को छोड़ सभी चले गये.जानकारी के अनुसार महुआ बाजार में स्थित वाया नदी पुल पर साइड से घर जा रही महुआ सिंहराय पूर्वी टोला गांव निवासी हरवेश राय की 65 वर्षीय पत्नी कलावती देवी को गांधी चौक की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने दाहिने चढ़ महिला को रौंदते हुए चालक ट्रक लेकर भागने लगा.

मौके पर महिला ने दम तोड़ दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की गाड़ी ट्रक का पीछा करने लगी, जिसे कन्हौली बाजार से पकड़ लिया गया. घटना के चंद मिनट बाद ही झमाझम बारिश शुरू हो गयी. बाद में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर हॉस्पिटल भेज दिया. मृतक के परिजनों को स्थानीय प्रशासन द्वारा पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार का चेक दिया गया है.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
घटना के बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक को कन्हौली बाजार से ट्रक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
भागीरथ प्रसाद, थानाध्यक्ष महुआ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें