डीएम ने किया बांध का निरीक्षण

लालगंज नगर : बढ़ते जल स्तर और बिहार सहित कई जिलों में आयी बाढ़ से हजारों लोग बेघर हो गये हैं. अब उत्तरी तटबंध की गंडक नदी में भी जल स्तर बढ़ रहा है. इसको लेकर ग्रामीण कुछ ज्यादा ही डरे -सहमे नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर जेइ, कार्यपालक अभियंता सहित कई अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 6:20 AM

लालगंज नगर : बढ़ते जल स्तर और बिहार सहित कई जिलों में आयी बाढ़ से हजारों लोग बेघर हो गये हैं. अब उत्तरी तटबंध की गंडक नदी में भी जल स्तर बढ़ रहा है. इसको लेकर ग्रामीण कुछ ज्यादा ही डरे -सहमे नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर जेइ, कार्यपालक अभियंता सहित कई अधिकारी मौके पर निरीक्षण करते देखे गये. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अभी जल स्तर बांध से काफी नीचे है और कटाव भी नहीं हो रहा है. लेकिन हमलोग 24 घंटे सैकड़ों मजदूर को रखकर रात्रि में स्वयं रह कर इसका जायजा ले रहे हैं. जो पानी नेपाल से छोड़ा गया था, यह उसी का प्रभाव है कि जल स्तर थोड़ा बढ़ गया

और दो -तीन घंटे में घट भी जायेगा. बढ़ते जल स्तर की सूचना मिलते ही वैशाली डीएम रचना पाटील, एसडीओ रवींद्र कुमार ने बांध का निरीक्षण किया. खंजाहाचक से लेकर बसंता जहानाबाद और बलहां बसंता का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश भी दिये. मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी मुन्ना प्रसाद, कार्यपालक अभियंता, जेइ की उपस्थिति और कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. इस संबंध में अंचलाधिकारी मुन्ना प्रसाद ने बताया कि बांध की स्थिति ठीक है. डीएम रचना पाटील का निर्देश है कि सभी अधिकारियों को कड़ी निगरानी रखनी है.

Next Article

Exit mobile version