मछुआरों ने निकाला डूबे व्यक्ति का शव
बिदुपुर : थाना क्षेत्र के दाउदनगर स्थित गंगा नदी के ढाब में से मछुआरों ने एक शव को बाहर निकाला. सूचना पाकर बिदुपुर पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेजा. मृतक 45 वर्षीय की पहचान दाउदनगर गांव के कलाम खलीफा के रूप में हुआ. संभावना जतायी […]
बिदुपुर : थाना क्षेत्र के दाउदनगर स्थित गंगा नदी के ढाब में से मछुआरों ने एक शव को बाहर निकाला. सूचना पाकर बिदुपुर पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेजा. मृतक 45 वर्षीय की पहचान दाउदनगर गांव के कलाम खलीफा के रूप में हुआ. संभावना जतायी गयी है कि घास काटने जाने के क्रम में कलाम खलीफा ढाब में डूब गया होगा. पुलिस के अनुसार बुधवार को कलाम अपने घर से घास काटने के लिये गया था, उसके बाद घर नहीं लौटा था.