सड़कों पर पानी भर जाने से आवागमन बाधित
लालगंज : प्रखंड क्षेत्र के युसुफपुर पंचायत के पीड़ापुर एवं खजौली गांव में बाढ़ का पानी घुस जाने से वहां के लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रिंग बांध के अंदर बसे गांव के दर्जनों पशुओं के रखने के बथान एवं निचले इलाके में बसे कई घरों में पानी घुस गया है, जिससे पशुओं के रख-रखाव के साथ-साथ लोगों के रहने की समस्या आ खड़ी हुई है.
सड़कों पर पानी भर जाने से आवागमन की बड़ी समस्या आ खड़ी हुई. वहीं तिरहुत बांध की भी स्थिति नाजुक बनी हुई है, जिसके मरंमति की तत्काल आवश्यकता है. इस पर प्रशासन की नजर तो है, परन्तु कोई संतोषजनक कार्य प्रशासन की ओर से नहीं कराया जा रहा है. इस संबंध में स्थानीय जिला पर्षद सदस्य मुकेश पासवान ने कहा कि लगभग बीस घरों एवं दर्जनों बथानों में बाढ़ का पानी घुस गया है. मैंने इन गांवो में सामाजिक कार्यकर्ता बबलू राय, जगन्नाथ राय आदि के साथ दौरा किया है. जहां के लोगों को रिलीफ की सख्त आवश्यकता है.
क्या कहते हैं सीओ
गांव के नीचे की जमीन में रहने वाले लोगों को ऊपर आकर रहने को कहा गया है. समय रहते लोगों को प्रशासनिक मदद दी जायेगी. गया है.
मुन्ना प्रसाद, अंचलाधिकारी