10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिड-डे-मील खाने से छात्र सहित तीन बीमार

कुव्यवस्था .सदर थाना क्षेत्र के चंद्रालय आदर्श राजकीयकृत मध्य विद्यालय की घटना खिचड़ी को जांच के लिए भेजा गया हाजीपुर सदर : सदर थाना क्षेत्र के चंद्रालय आदर्श राजकीयकृत मध्य विद्यालय में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब बच्चों के लिये लाया गया मिड-डे -मिल चखने से दो महिला रसोइये शैल देवी एवं […]

कुव्यवस्था .सदर थाना क्षेत्र के चंद्रालय आदर्श राजकीयकृत मध्य विद्यालय की घटना

खिचड़ी को जांच के लिए भेजा गया
हाजीपुर सदर : सदर थाना क्षेत्र के चंद्रालय आदर्श राजकीयकृत मध्य विद्यालय में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब बच्चों के लिये लाया गया मिड-डे -मिल चखने से दो महिला रसोइये शैल देवी एवं इंदु देवी को उल्टी व चक्कर आने के बाद उनकी हालत चिंताजनक हो गयी. वहीं स्कूल के सातवीं कक्षा का छात्र व चंद्रालय निवासी ओमप्रकाश तिवारी का पुत्र 12 वर्षीय अभय कुमार भी मिड-डे-मिल के लिए लाया गया खिचड़ी खाकर बीमार हो गये.
छात्र को खिचड़ी खाने के बाद हल्की उल्टी व बेचैनी जैसी महसूस होने लगी. वहीं दो बीमार हुए रसोइयों में एक पर खिचड़ी चखने के बाद उसका आंशिक असर दिखा. उसे भी हल्की बेचैनी सी महसूस हुई. स्कूल के प्रधानाध्यापक ने आनन-फानन में दोनों रसोइयों एवं छात्र को सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया. खिचड़ी खाने से बीमार होने की सूचना पर काफी संख्या में स्कूल के समीप ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने मिड-डे-मिल लाने वाले वाहन एवं उसके चालक को पकड़ लिया और हंगामा करने लगे. स्कूल में हंगामें की सूचना पर सदर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. सदर थाना प्रभारी ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों एवं शिक्षकों से मामले की जानकारी ली और खिचड़ी के डब्बे को जब्त कर लिया. जब्त की गयी खिचड़ी को पुलिस ने फूड इंस्पेक्टर के हवाले किया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार बीमार छात्र एवं रसोइयों की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है.
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
खिचड़ी जब्त कर फूड इंस्पेक्टर को दिया गया है. जिस वाहन से मिड-डे-मिल लाया गया था उसी वाहन से अन्य 12 स्कूलों में भी मिड-डे-मिल की आपूर्ति की गयी थी. जब्त की गयी खिचड़ी की जांच के बाद ही मामला पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगा. हालांकि जिन अन्य 12 स्कूलों में मिड-डे-मिल की आपूर्ति उक्त वाहन से की गयी, उन स्कूलों से इस तरह की कोई शिकायत नहीं आयी है.
चितरंजन ठाकुर, सदर थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें